13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गायब पत्नी की रिपोर्ट लिखाने गए पति को पुलिस ने बेटे के सामने पीटा

गायब पत्नी की रिपोर्ट लिखाने गए पति को पुलिस ने बेटे के सामने पीटा

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

Apr 13, 2018

up police

लखनऊ. प्रदेश की योगी सरकार में कानून व्यवस्था सुधारने के लिए तमाम प्रयासों के बाद भी लापरवाही जारी है। बदहाल कानून व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त करने के वादे के साथ सत्ता में आई योगी सरकार के लिए उन्हीं का कानून मुसीबत बनता जा रहा है। ताजा मामला लखनऊ का है, जहां खाकी की गुंडागर्दी दिखने को मिली है। पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए एक सप्ताह से भटक रहे कपड़ा कारोबारी राजा को एल्डिको चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मिश्रा ने उसके बेटे के सामने बेरहमी से पीट दिया। दरोगा का गुस्सा इससे शांत नहीं हुआ तो उसने पीड़ित के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज करते हुए उसे हवालात में डाल दिया। मामले की जानकारी पाकर एसएसपी दीपक कुमार ने राजा को मुचलके पर छुड़वाने के साथ ही दरोगा अरुण कुमार मिश्रा को चौकी से हटा दिया है। वहीं इस मामले को लेकर मानवाधिकार आयोग ने बाल आयोग से मांग की है कि वे इस मामले को संज्ञान में लें।

जानिए क्या है पूरा मामला

पीड़ित राजा की तेलीबाग के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। पांच अप्रैल को आपसी झगड़े के बाद उसने पत्नी फूलजहां को थप्पड़ मार दिया था। इससे नाराज होकर वह घर से चली गई। कई बार फोन किया पर उसने कॉल रिसीव नहीं की। वह शिकायत लेकर पीजीआई थाने गया लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई। वह रोज थाने के चक्कर लगाता रहा और हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर उसे टरका दिया जाता। बृहस्पतिवार को राजा 10 वर्षीय बेटे अहसान मोहम्मद के साथ कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने राजा को फिर से टरकाया तो उसके सब्र का बांध टूट गया।

वह पुलिसकर्मियों पर शिकायत न सुनने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगा। उस वक्त एल्डिको चौकी प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा थाने पर ही मौजूद थे। राजा का आरोप है कि चौकी प्रभारी उसे पकड़कर इंस्पेक्टर के ऑफिस ले गए और गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से पीटा। पीड़ित का आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने उसकी पत्नी के बारे में भी आपत्तिजनक बातें कहीं।

थाने में फरियादी की पिटाई का पता चलते ही मीडियाकर्मी वहां एकत्र हो गए और मोबाइल फोन से वीडियो बनाना शुरू किया तो चौकी प्रभारी भड़क गए। उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी अभद्रता व धक्का-मुक्की की और उनके मोबाइल फोन छीन लिए।

पिता को मार खाते देख रोने लगा बेटा

वहीं पिता को मार खाते देख डरा सहमा बेटा पिता से लिपटकर रोने चीखने लगा। दरोगा ने उसकी शर्ट पकड़कर खींचा और किनारे फेंक दिया। राजा बेटे को उठाने के लिए लपका तो उसे लात मार दी। इसके बाद उसे लॉकअप में बंद कर दिया गया।

दारोगा को कर दिया गया लाइन हाजिर

वहीं इस मामले को लेकर एसएसपी दीपक कुमार का कहना हैं कि जिस महिला के गायब होने की बात कही जा रही है, वह अपने घर पर है। पति अक्सर उसे पीटता है, वह वापस नहीं आना चाहती। कारोबारी पत्नी को गायब बताकर केस दर्ज कराने की बात कह रहा था, जो सही नहीं थी। गुरुवार को उसने थाने आकर गाली गलौज की, गुस्साए दारोगा ने उसे थप्पड़ मार दिया। कारोबारी के हंगामा करने पर केस दर्ज कर बंद कर दिया गया। सीअो को जांच के लिए मौके पर भेजा गया । कारोबारी को मुचलके पर छुड़ाकर दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग