30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पॉल्यूशन टेस्टिंग सेंटर से हर महीने कमाएं 50 हजार रुपये, दस हजार की लागत से शुरू होगा बिजनेस, ऐसे मिलेगा लाइसेंस

पॉल्यूशन टेस्टिंग सेंटर खोलने के बाद व्यक्ति पंद्रह सौ से ₹2000 प्रतिदिन के हिसाब से कमा सकता है। इस हिसाब से सेंटर खोलने वाले व्यक्ति की प्रति माह 60 हजार की आमदनी हो सकती है। वहीं दूसरी ओर यह सेंटर खोलने में लागत काफी कम आती है ऐसे में जिन लोगों के पास पूंजी का अभाव है वह भी इस बिजनेस को आसानी से खोल सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Nov 13, 2021

polution.jpg

लखनऊ. अगर आप अपना कोई व्यवसाय शुरू करना चाह रहे हैं या नौकरी करने के साथ एक्स्ट्रा इनकम के लिए कोई धंधा ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए यह बिजनेस सबसे सटीक है। उत्तर प्रदेश में लगातार चार पहिया व दो पहिया वाहनों की संख्या बढ़ रही है। इन वाहनों से पर्यावरण को नुकसान न हो इसलिए यह व्यवस्था बनाई गई है कि वाहनों नियमित तौर पर पॉल्यूशन टेस्टिंग करा के पीयूसी प्राप्त करे। ऐसा न करने पर ट्रैफिक पुलिस पीयूसी के अभाव में ₹10000 का चालान करती है। चालान से बचने के लिए सभी चार पहिया और दो पहिया वाहन मालिक पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के लिए पॉल्यूशन टेस्टिंग सेंटर पर जाते हैं और वाहन की जांच कराते हैं।

2000 रुपये प्रति दिन की कमाई

पॉल्यूशन टेस्टिंग सेंटर खोलने के बाद व्यक्ति पंद्रह सौ से ₹2000 प्रतिदिन के हिसाब से कमा सकता है। इस हिसाब से सेंटर खोलने वाले व्यक्ति की प्रति माह 60 हजार की आमदनी हो सकती है। वहीं दूसरी ओर यह सेंटर खोलने में लागत काफी कम आती है ऐसे में जिन लोगों के पास पूंजी का अभाव है वह भी इस बिजनेस को आसानी से खोल सकते हैं।

बस लेना होगा लाइसेंस

हिंदी पॉल्यूशन टेस्टिंग सेंटर खोलने के लिए आरटीओ से लाइसेंस लेना होता है आरटीओ ऑफिस में अप्लाई कर या लाइसेंस प्राप्त किया जा सकता है जिसके बाद पेट्रोल पंप या वर्कशॉप के पास सेंटर को खोलकर अच्छी आमदनी की जा सकती है। लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय आवेदनकर्ता को 10 रुपये के स्टॉंप का एफिडेविट आरटीओ में सबमिट करना पड़ता है। लाइसेंस मिलने के बाद सेंटर मालिक पॉल्यूशन सर्टिफिकेट डॉक्यूमेंट (पीयूसी) देने के लिए मान्य होता है।