7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टू चाइल्ड पॉलिसी अपनाने वालों को सरकारी योजनाओं का फायदा, सब्सिडी का भी मिलेगा लाभ

Population Control Bill Benefits of government schemes to these couple- यूपी पॉपुलेशन कंट्रोल का मसौदा तैयार कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश विधि आयोग ने जनसंख्या मसौदा (Population Draft Bill) तैयार कर सीएम ऑफिस में पेश किया है। मसौदे में दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों के लेकर पेशकश की गई है। मसौदे में कहा गया है कि दो से ज्यादा बच्चे वाले परिवार या दंपत्ति को सरकारी नौकरी से वंचित रखा जाए।

2 min read
Google source verification
Population Control Bill Benefits of government schemes to these couple

Population Control Bill Benefits of government schemes to these couple

लखनऊ.Population Control Bill Benefits of government schemes to these couple. यूपी पॉपुलेशन कंट्रोल का मसौदा तैयार कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश विधि आयोग ने जनसंख्या मसौदा (Population Draft Bill) तैयार कर सीएम ऑफिस में पेश किया है। मसौदे में दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों के लेकर पेशकश की गई है। मसौदे में कहा गया है कि दो से ज्यादा बच्चे वाले परिवार या दंपत्ति को सरकारी नौकरी से वंचित रखा जाए। उन्हें स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने, सरकारी नौकरी में आवेदन करने या किसी भी तरह की सब्सिडी के प्रावधान से दूर रखा जाए। बता दें कि यूपी पॉपुलेशन कंट्रोल बिल को लेकर 19 जुलाई तक लोगों से आयोग ने अपनी वेबसाइट पर राय मांगी गई थी।

मसौदे में टू चाइल्ड प्लान को समर्थन

आयोग की सचिव सपना त्रिपाठी ने कहा कि संशोधित मसौदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस में जमा कर दिया गया है। आयोग को सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों और वकीलों समेत करीब 8,500 सुझाव मिले थे। करीब 99.5 प्रतिशत लोगों ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन किया था। सपना त्रिपाठी ने कहा कि कई फैसलों में सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि दो बच्चों की नीति जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा के खिलाफ नहीं है और न ही यह धर्म की स्वतंत्रता के खिलाफ है। यह नीति देश के कल्याण के लिए है और देश के विकास के लिए बहुत ही जरूरी है।

दो बच्चों वालों को सरकारी फायदे

मसौदे के मुताबिक अगर किसी के दो से ज्यादा बच्चे हैं, जिनमें एक का जन्म तय तारीख के बाद हुआ है तो उसे सरकारी नीति का उल्लंघन माना जाएगा। इसके हिसाब से पहले से दो बच्चों वाला व्यक्ति अधिनियम की अधिसूचना के एक साल के भीतर तीसरा बच्चा पैदा कर सकता है। वहीं अपनी मर्जी से नसबंदी करवाने वाले कपल को इस पॉलिसी में कंसीडर किया जा सकता है। अगर पत्नी की उम्र 45 वर्ष है और उनके छोटे बच्चे की उम्र 10 साल है तो उसे पॉलिसी में कंसीडर किया जाएगा। ड्राफ्ट बिल के मुताबिक जो व्यक्ति टू-चाइल्ड पॉलिसी को अपनाएगा, उसे हाउसिंग बोर्ड या डेवलपमेंट अथॉरिटी से प्लॉट या हाउस साइट की खरीद पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा। वहीं घर बनाने और खरीदने के लिए कम ब्याज पर लोन का फायदा भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें: जिनके होंगे एक बच्चे उनको सरकारी नौकरी में चार प्रमोशन, एक लाख रुपये भी मिलेंगे, जानिए और क्या-क्या होंगी सुविधाएं

ये भी पढ़ें: पीएम सौभाग्य योजना के लिए करें आवेदन, मिलेगा मुफ्त बिजली कनेक्शन