14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Post Office Bharti: भारतीय डाक में निकली 3084 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Post Office GDS Recruitment 2023: डाक विभाग देशभर के युवाओं के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। डाक विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर अलग-अलग राज्यों में ग्रामीण डाक सेवक के 30 हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इसके माध्यम से ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर व डाक सेवक के पद भरे जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Aug 06, 2023

post_office.jpg

Post Office GDS Recruitment 2023: सरकारी नौकरी करने का लगभग हर एक व्यक्ति का सपना होता है। इसके लिए वह दिन-रात कड़ी मेहनत भी करता है। अगर आप भी सराकरी नौकरी करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं। दरअसल, भारतीय डाक विभाग ने अपने कई खाली पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है।

उम्मीदवारों से 3 अगस्त से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.cept.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस 23 अगस्त तक चलेगा। भर्ती के तहत अलग-अलग राज्यों के पद भरे जाने हैं। इसमें उत्तर प्रदेश की भी 3084 पोस्ट शामिल हैं। ऐसे में यहां के युवाओं के लिए भी नौकरी का बढ़िया अवसर है। UP के 3084 पदों में 1471 पद अनारक्षित हैं। इसके अलावा 788 पद OBC, 552 SC, 40 ST, 195 EWS b 19 PWD-A के लिए आरक्षित हैं।

आवेदन के लिए योग्यता
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास गणित व अंग्रेजी विषय के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। साथ ही सेकेंडरी स्तर तक स्थानीय भाषा की पढ़ाई भी होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए और उसे साइकिल चलाना आना चाहिए।

ये है आयु सीमा
हर सरकारी वेकेंसी की जैसे इसमें भी आयु सीमा निर्धारित की गई है। बता दें कि उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी।