11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उप्र डिस्कॉम के निजीकरण का विरोध, राजधानी समेत प्रदेशभर के लाखों कर्मचारी एक दिन की हड़ताल पर

उत्तर प्रदेश में बिजली वितरण कंपनी (डिस्कॉम) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में सोमवार को बिजली विभाग के 15 लाख कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
उप्र डिस्कॉम के निजीकरण का विरोध, देशभर के 15 लाख कर्मचारी एक दिन की हड़ताल पर

उप्र डिस्कॉम के निजीकरण का विरोध, देशभर के 15 लाख कर्मचारी एक दिन की हड़ताल पर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बिजली वितरण कंपनी (डिस्कॉम) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में सोमवार को बिजली विभाग के 15 लाख कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी बिजली कर्मचारी एक दिन की हड़ताल पर रहे। बिजली कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर केंद्र ने निजीकरण के प्रस्ताव के फैसले को वापस नहीं लिया तो अनिश्चितकाल के लिए काम का बहिष्कार किया जाएगा और हड़ताल आगे भी जारी रहेगी। इससे पहले विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक अवधेश कुमार ने निजीकरण के विरोध में हड़ताल की चेतावनी दी थी।

निजीकरण से महंगी होगी बिजली

अवधेश कुमार ने कहा कि यह निजीकरण जनता के खिलाफ है, इससे बिजली महंगी हो जाएगी। इससे जनता की जेब पर असर पड़ेगा। इस बीच गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने कहा कि किसी भी कीमत पर बिजली की 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

यहां असफल रहा निजीकरण

हड़ताल करने वाले कर्मचारियों में जूनियर इंजीनियर, उप-विभागीय अधिकारी, कार्यकारी इंजीनियर और अधीक्षण अभियंता शामिल हैं। वहीं, विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक अवधेश कुमार कहा कि देश के अन्य स्थानों, जैसे ओडिशा, दिल्ली, औरंगाबाद, नागपुर, जलगांव, उज्जैन, ग्वालियर, भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर में बिजली क्षेत्र का निजीकरण असफल रहा है।

ये भी पढ़ें: UP Top Ten News: टांके टूटने पर प्रसूता को आधी रात अस्पताल से निकाला

ये भी पढ़ें: अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के लिए आया पहला डोनेशन, लखनऊ के युवक ने दिया 21 हजार का दान

ये भी पढ़ें: बहन के बदले बहन को किया किडनैप, बदला लेने के लिए 13 वर्षीय नाबालिग की जबरन कराई शादी