
Lucknow power cut
Power Cut: लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कटौती का मुख्य कारण लेसा (लखनऊ इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एडमिनिस्ट्रेशन) द्वारा आरडीएसएस योजना के तहत सुधार कार्य है। इसमें नए उपकरणों की स्थापना और पुराने सिस्टम के उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य बुधवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जारी रहेगा, जिससे कई इलाकों में बिजली बाधित रहेगी।
1. सरोसा भरोसा उपकेंद्र
सरोसा भरोसा उपकेन्द्र से जुड़े भरोसा पावर ट्रांसफार्मर पर 11 केवी का नया फीडर स्थापित किया जा रहा है। इस कारण इन क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी .
2. राजाजीपुरम ओल्ड उपकेंद्र
राजाजीपुरम ओल्ड उपकेंद्र से जुड़े निम्न क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती होगी:
मिनी स्टेडियम राजाजीपुरम
मल्टी स्टोरी फीडर के आसपास
सपना कॉलोनी
सी ब्लॉक और एफ ब्लॉक राजाजीपुरम
3. लौलाई उपकेंद्र
लौलाई उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
4. अहिबरनपुर डालीगंज उपकेंद्र
डालीगंज उपकेंद्र के अंतर्गत शिवलोक, 20 फिटा रोड, और ब्रह्मनगर फीडर से जुड़े इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती रहेगी।
5. पुरनिया उपकेंद्र
पुरनिया उपकेंद्र से जुड़े निम्न क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी:
निराला नगर पुल से आठ नंबर चौराहा
सेक्टर बी, सीएमएस स्कूल के आसपास
1. आवश्यक उपकरण चार्ज रखें
अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप, और अन्य आवश्यक उपकरणों को पहले से चार्ज कर लें।
पावर बैकअप या पावर बैंक का इस्तेमाल करें।
2. बिजली कटौती के दौरान योजना बनाएं
बिजली कटौती के समय का ध्यान रखते हुए अपने जरूरी कार्य पहले ही निपटा लें।
बिजली से चलने वाले उपकरणों का वैकल्पिक उपाय तैयार रखें।
3. गर्मियों में जल प्रबंधन
पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पहले से स्टोरेज करें।
पानी के मोटर या पंप को बिजली कटौती से पहले चलाएं।
4. जनरेटर या इन्वर्टर का उपयोग
जिन घरों में इन्वर्टर या जनरेटर की सुविधा है, वे इसे समय पर चालू रखें।
अधिकारियों का बयान: डिविजनल इंजीनियर और अन्य अधिकारियों ने बताया कि सुधार कार्य का उद्देश्य बिजली आपूर्ति को ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद बनाना है। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।
जनता की प्रतिक्रियाएं
लोगों ने बिजली कटौती के कारण अपनी समस्याएं और असुविधाएं जाहिर की हैं। हालांकि, अधिकांश लोग बिजली आपूर्ति सुधारने के लिए किए जा रहे कार्यों का समर्थन कर रहे हैं।
Updated on:
26 Oct 2025 07:03 pm
Published on:
11 Dec 2024 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
