
पीएम मोदी आज उज्जवला-2.0 योजना का करेंगे आगाज, महोबा में पेट्रोलियम मंत्री के साथ मौजूद रहेंगे सीएम योगी
लखनऊ. Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी के लिये रामबाण साबित हुई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhanmantri Ujjwala Yojna) के दूसरे चरण की शुरुआत भी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को देखते हुए उत्तर प्रदेश से ही होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्ज्वला 2.0 योजना का वर्चुअल शुभारंभ बुंदेलखंड के महोबा से करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पूरी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी योजना के लाभार्थियों से भी संवाद करेंगे।
बलिया से हुई थी उज्ज्वला योजना की शुरुआत
आपको बता दें कि 1 मई 2016 को उज्ज्वला योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया से की थी। इसके बाद 2017 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बंपर जीत मिली थी। उस समय यह माना गया था कि गरीब और महिलाओं के लिए लांच की गई यह योजना बीजेपी के लिये रामबाण साबित हुई। ठीक उसी तरह माना जा रहा है कि एक बार फिर यूपी में चुनाव अगले साल हैं, ऐसे में बीजेपी ने महिलाओं के समर्थन को पाने के लिए उज्ज्वला योजना के जूसरे की शुरुआत भी प्रदेश से करने जा रही है।
दो करोड़ से ज्यादा परिवारों को दिये गए थे गैस कनेक्शन
उज्ज्वला योजना के प्रथम चरण के तहत उत्तर प्रदेश में दो करोड़ से ज्यादा परिवारों को गैस कनेक्शन दिए गए थे। अब योजना के दूसरे चरण में एक करोड़ लोगों के घर तक गैस कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य सरकार ने रखा है। दूसरे चरण में ऐसे निम्न आय वर्ग वाले परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा जो पहले चरण में वंचित रह गये थे।
दूर होंगे स्वास्थ्य संबंधी विकार
प्रधानमंत्री ने इस योजना के पहले चरण को लागू करते समय कहा था कि आजादी के 70 साल बाद भी महिलाएं लकड़ी के चूल्हों पर खाना बना रही हैं। उन्हें स्वच्छ ईंधन दिलाने के लिए ही इस योजना को लांच किया गया है। योजना से एलपीजी के उपयोग में वृद्धि होगी और लोगों में स्वास्थ्य संबंधी विकार, वायु प्रदूषण और वनों की कटाई को कम करने में मदद मिलेगी।
Published on:
10 Aug 2021 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
