11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से पीएम फसल बीमा योजना सप्ताह का आगाज, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही करेंगे शुरुआत

उत्तर प्रदेश सरकार एक से सात दिसंबर तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह मना रही है। सरकार राज्यव्यापी अभियान शुरू करके किसानों को संगठित करेगी, ताकि उन्हें इस योजना का उचित से उचित लाभ मिल सके।

less than 1 minute read
Google source verification
crop insurance

crop insurance

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार एक से सात दिसंबर तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह मना रही है। सरकार राज्यव्यापी अभियान शुरू करके किसानों को संगठित करेगी, ताकि उन्हें इस योजना का उचित से उचित लाभ मिल सके। दरअसल, यूपी सरकार ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम को आयोजित करने का फैसला लिया है। ऐसे में पीएम फसल बीमा योजना सप्ताह की शुरुआत आज से की जा रही है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कृषि निदेशालय से चुने गए सभी जिलों के लिए प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इस योजना के जरिये किसानों की सभी तरह की समस्याओं व जिज्ञासाओं का समाधान निकल सकेगा। पीएम फसल बीमा योजना के साप्ताहिक आयोजन के संबंध में अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी की ओर से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

किसानों को लाभ

पीएम फसल बीमा योजना से किसानों को कीटों और प्राकृतिक कारणों से फसल खराब होने पर आर्थिक सहायता मिलेगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय और वाणिज्यक बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित वित्तीय संस्थानों के समन्वय से यह अभियान शुरू किया जा रहा है।

इन जिलों का हुआ चयन

प्रदेश सरकार द्वारा आकांक्षी जिला जैसे बहराइच के नवाबगंज, बलरामपुर के उतरौला में, श्रावस्ती के सिरसिया में, सिद्धार्थनगर के लोटन, चित्रकुट के रामनगर, फतेहपुर के विजयीपुर, सोनभद्र के चतरा, गोरखपुर के कैम्पियरगंज, चंदौली के नौगढ़, वाराणसी के सेवापुर और देवरिया के पथरदेवा ब्लॉक का चयन किया गया है।

ये भी पढ़ें: बिना परीक्षा दिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनेगी सुपरवाइजर, 10 वर्ष की सेवा जरूरी

ये भी पढ़ें: अलर्ट, एक दिसम्बर से लागू हो रहे ये बड़े बदलाव, ये दो बैंक अपने ग्राहकों को देने जा रहे झटका