29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशांत चौधरी की पत्नी आई सामने, पुलिसकर्मियों से की ये अपील

सिपाही प्रशांत चौधरी की पत्नी राखी मलिक ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड करने के साथ एक अपने हस्ताक्षर किया हुआ पत्र भी डाला है

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Oct 08, 2018

lucknow

प्रशांत चौधरी की पत्नी आई सामने, पुलिसकर्मियों से की ये अपील

लखनऊ. राजधानी के गोमतीनगर में एपल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी की पत्नी सिपाही ने पुलिसकर्मियों से विरोध न करने की अपील की है। उन्होंने यह अपील सोशल मीडिया के जरिये किया है।

पुलिसकर्मियों से की अपील
सिपाही प्रशांत चौधरी की पत्नी राखी मलिक ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड करने के साथ एक अपने हस्ताक्षर किया हुआ पत्र भी डाला है, जिसमें उन्होंने विवेक के हत्या के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराने वाले पुलिसकर्मियों से अपील की है कि कोई भी पुलिसकर्मी विरोध प्रदर्शन न करें। साथ ही राखी ने यह भी कहा है कि उसे पुलिस विभाग पर पूरा भरोसा है और जांच कर रहे अधिकारियों से पूरी उम्मीद कि जो भी घटना हुई है उसी के अनुरूप कार्रवाई करेंगे। उन्होंने पुलिस विभाग के सिपाहियों और कर्मचारियों से अनुशासन में रहने का अनुरोध किया है। यह भी कहा कि किसी के बहकावे में न मैं आ रही हूं और न ही कोई पुलिसकर्मी आए। अंत में उसने विरोध खत्म करके पुलिसकर्मियों से निष्ठा से ड्यूटी करने को कहा दूसरी ओर सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक और मैसेज ने महकमे की धुकधुकी बढ़ा दी है। इस मैसेज में भड़काऊ भाषा के जरिये 10 अक्टूबर को फिर से विरोध-प्रदर्शन की बात कही गई है। एसपी इंटेलिजेंस मेरठ की ओर से मंडलाधिकारी मेरठ, गाजियाबाद व सहारनपुर को लिखा गया एक पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस पत्र में बताया गया है कि पुलिसकर्मियों के वाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक व भड़काऊ मैसेज वायरल हो रहे हैं और 10 अक्टूबर को फिर से विरोध प्रदर्शन करने के लिये उकसाया जा रहा है। इंटेलिजेंस के इस इनपुट पर डीजीपी मुख्यालय भी तुरंत हरकत में आया और सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को अलर्ट जारी कर सतर्क रहने को कहा गया है।

दो सिपाहियों को किया गया निलंबित
बता दें कि शनिवार को बर्खास्त सिपाहियों के पक्ष में फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने पर दो सिपाहियो को निलंबित कर दिया गया हैं। इनमें से एक बरेली में तैनात सिपाही नीरज माथुर हैं और दूसरे लखनऊ के सिपाही बृजेश तोमर हैं। लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में तैनात बृजेश ने वाट्सएप ग्रुप पर भ्रामक व आपत्तिजनक मैसेज को बढ़ाया था। लखनऊ में तीन थानेदार हटाये गये हैं और दो बर्खास्त सिपाहियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामले में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है। कई सिपाहियों की सोशल मीडिया पर की गई गतिविधियों के बारे में छानबीन चल रही है। काली पट्टी बांधकर फोटो खींचवाकर वायरल करने वालों की गहनता से जांच कराई जा रही है। अब तक संज्ञान में आई सभी गतिविधियों की जांच चल रही है।