26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ACS से UPSRTC के चेयरमैन बने प्रशांत त्रिवेदी का आयुष घोटाले में आया था नाम, जानिए इनकी हिस्ट्री

IAS Officer Transfer in UP: यूपी में 6 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आयुष घोटाले में फंसे IAS प्रशांत त्रिवेदी को हटा दिया गया है। इनके अलावा कानपुर और सहारनपुर में नए कमिश्नर की नियुक्ति की गई है।राजशेखर को सचिव (कृषि) बनाया गया है।  

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Neel Kamal

Jun 01, 2023

IAS Officer Transfer in UP

IAS Officer Transfer in UP: उत्तर प्रदेश में 6 सीनियर IAS अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। CBI जांच में फंसे IAS अपर मुख्य सचिव (वित्त) प्रशांत त्रिवेदी को हटाकर उन्हें यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम का चेयरमैन बनाया गया है। वहीं लंबे समय से कानपुर में तैनात मंडलायुक्त राजशेखर को सचिव (कृषि) बनाया गया है। दीपक कुमार को वित्त विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सहारनपुर में तैनात रहे लोकेश एम. को कानपुर का नया कमिश्नर बनाया गया है। IAS यशोदा ऋषिकेश भास्कर को सहारनपुर का कमिश्नर बनाया गया है। PCF के MD मासूम अली सरवर को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का महाप्रबंधक बनाया गया है।

IAS प्रशांत त्रिवेदी पर आयुष कॉलेजों में घूस लेने के आरोप
2019 में आयुष कॉलेजों में यूजी-पीजी में दाखिले के लिए तत्कालीन मंत्री धर्म सिंह सैनी, तत्कालीन अपर मुख्य सचिव प्रशांत त्रिवेदी सहित अन्य आला अफसरों पर घूस लेने का आरोप है। मामले की जांच कर रही यूपी STF ने 8 गवाहों से पूछताछ की थी। इसमें ये बातें सामने आईं थी कि आरोप है कि मंत्री ने अपने बंगले पर एक करोड़ पांच लाख रुपए लिए। जबकि प्रशांत त्रिवेदी ने भी 25 लाख लिए।
STF ने इन बयानों को कोर्ट में भी सब्मिट किया। ये भी आरोप भी लगे थे कि घूस के पैसों की बंदरबांट निदेशक से लेकर सचिव व सेक्शन अफसर तक हुई। छात्रों को सीट आवंटन के नाम पर कॉलेजों से बड़ी राशि लिए जाने के भी आरोप हैं
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आयुष विभाग में फर्जी दाखिले की CBI जांच के आदेश दिए हैं। जांच के घेरे में पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी और तत्कालीन अपर मुख्य सचिव आयुष प्रशांत त्रिवेदी हैं। माना जा रहा है कि हाईकोर्ट की फटकार के बाद IAS प्रशांत त्रिवेदी को साइड में तैनाती दी गई है।