
24 कोच वाली देश की सबसे लंबी ट्रेन बनी प्रयागराज एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगी यह सुविधा
लखनऊ. प्रयागराज वाया कानपुर होते हुए नई दिल्ली के बीच चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस देश की पहली ऐसी ट्रेन है, जिसमें एलएचबी के 24 कोच लगे हैं। इस लिहाज से यह देश की सबसे लंबी ट्रेन बन गई।
आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन
प्रयागराज एक्सप्रेस इलाहाबाद की सबसे बेहतरीन ट्रेन मानी जाती है। समय पर चलने के साथ ही यात्रियों को अन्य सुविधाएं भी लैस कराई जाती हैं। देश में अभी तक 23 एलएचबी कोच के साथ ट्रेनों का आवागमन हो रहा था। अब 24 कोच लगाए जाएंगे। उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल के जनसंपर्क सुनील गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 12417/18 इलाहाबाद-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस की संरचना में परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा इस ट्रेन का टूंडला में ठहराव भी समाप्त कर दिया गया है।
13 सितंबर से बदलेगा कंपोजिशन
12 सितंबर तक इलाहाबाद जंक्शन से चलने वाली ट्रेन में दो जनरेटर यान, सामान्य श्रेणी के दो, स्लीपर के 11, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार कोच लगेंगे। 13 सितंबर से कोच कंपोजिशन बदलेगी। इस दिन जनरेटर यान दो, सामान्य श्रेणी के दो, स्लीपर 10, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के पांच, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के दो और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन कोच लगेंगे।
Published on:
02 Sept 2019 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
