29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में चल रही है प्रेम सिंह की फ़िल्म ‘एक दीवाना 12 हसीना’ की शूटिंग

कहानी और संवाद सुग्राह्य हैं और गाने लोगों के दिल को छूने वाले। कुछ मिलाकर देखा जाए तो हमारी फ़िल्म बिग कमर्शियल है। Bhojpuri Film News जिसमें मनोरंजन के हर रंग देखने को मिलेंगे। मेरी भूमिका भी काफी सशक्त है। मैंने इसको लेकर खूब मेहनत भी की है और मेरी कोशिश है कि अपने दर्शकों को निराश न करूं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jan 06, 2022

लखनऊ में चल रही है प्रेम सिंह की फ़िल्म 'एक दीवाना 12 हसीना' की शूटिंग

लखनऊ में चल रही है प्रेम सिंह की फ़िल्म 'एक दीवाना 12 हसीना' की शूटिंग

लखनऊ ,Bhojpuri Film News श्री मां प्रोडक्शन हाउस, प्रगति फ़िल्म एंटरटेनमेंट और हेमराज क्रिएशन के बैनर तले बनने वाली फ़िल्म 'एक दीवाना 12 हसीना' की शूटिंग शुरू हो गयी है। जिसमें अभिनेता प्रेम सिंह मुख्य भूमिका में है और वे एक नहीं 12 हसीनाओं के साथ रोमांस करते नज़र आने वाले हैं। Bhojpuri Film News फ़िल्म की शूटिंग यूपी की राजधानी लखनऊ में जोर शोर से चल रही है। यह एक बड़ी एंटरटेनमेंट वाली फिल्म होगी। इसके लेखक और निर्देशक हेमराज वर्मा हैं।

इसे भी पढ़े: 'कोर्ट ' जाने से बची कुणाल तिवारी की फ़िल्म,जानिए कैसे

Bhojpuri Film News फ़िल्म को लेकर प्रेम सिंह ने बताया कि यह बड़े बजट की फ़िल्म है। इसका निर्माण भव्यता के साथ किया जा रहा है। कहानी और संवाद सुग्राह्य हैं और गाने लोगों के दिल को छूने वाले। कुछ मिलाकर देखा जाए तो हमारी फ़िल्म बिग कमर्शियल है। Bhojpuri Film News जिसमें मनोरंजन के हर रंग देखने को मिलेंगे। मेरी भूमिका भी काफी सशक्त है। मैंने इसको लेकर खूब मेहनत भी की है और मेरी कोशिश है कि अपने दर्शकों को निराश न करूं।

इसे भी पढ़े:सांसद रवि किशन ने 'मैं तेरे इश्क में' के कलाकारों को दी बधाई,शूटिंग हुई कंप्लीट

Bhojpuri Film News आपको बता दें कि फ़िल्म 'एक दीवाना 12 हसीना' के निर्माता सुरेंद्र सिंह और सुरेश राठौड़ हैं। डीओपी ओम मिश्रा व एसोसिएट पीयूष श्रीवास्तव, यश मौर्य और सुजीत कुमार हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं, जबकि म्यूजिक ओमीई जी और अजय श्रीवास्तव का है। फ़िल्म में प्रेम सिंह के साथ अनामिका तिवारी, संजय पांडेय, समर्थ चतुर्वेदी, संतोष श्रीवास्तव, साहब लाल धारी, देवेंद्र कुमार, संजना सिल्क, सपना सिंह, प्रज्ञा तिवारी, रागिनी और परी मुख्य भूमिका में हैं।