
आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्विटर पर फिर बदला नाम
( Twitter Jayant Singh Bishnoi) राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने एक बार फिर ट्विटर पर अपना नाम बदल लिया है । ट्विटर पर जयंत चौधरी ने पहले अपने नाम जयंत सिंह रखा था लेकिन पिछले महीने उन्होंने अपना नाम बदलकर जयंत सिंह बिश्नोई कर लिया था । ( Twitter Jayant Singh Bishnoi) दरअसल पिछले महीने जयंत चौधरी ने पिछले महीने ट्विटर पर अपना नाम बदलकर जयंत सिंह कर लिया था ।
( Twitter Jayant Singh Bishnoi) उस दौरान जयंत चौधरी ने लिखा था कि माता की स्मृति और शांतिप्रिय बिश्नोई समाज के सम्मान में जून महीने के लिए ट्विटर पर नाम जोड़ रहा हूं । ( Twitter Jayant Singh Bishnoi) आगे उन्होंने लिखा था ऐसे वक्त जब धर्म और जाति पर आधारित बंटवारे पर चर्चा है । शायद कुछ लोगों के आँखों से पर्दे उठ जाएं ।
इसे भी पढ़े: लघु सिंचाई के हर इंजीनियर को मिली मनचाही पोस्टिंग
( Twitter Jayant Singh Bishnoi) जयंत चौधरी चौधरी बड़े जाट नेता अजित सिंह के बेटे और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष हैं । पिछले साल ही आरएलडी प्रमुख के पिता का निधन हुआ था । ( Twitter Jayant Singh Bishnoi) अजित सिंह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में दो साल कृषि मंत्री थे । इसके अलावा साल 2011 में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री थे । ( Twitter Jayant Singh Bishnoi) जयंत चौधरी इस बार अखिलेश यादव के समर्थन से राज्यसभा गए हैं । जयंत चौधरी को आरएलडी गठबंधन और समाजवादी पार्टी ने संयुक्त उम्मीदवार बनाया है ।
इसे भी पढ़े: उदयपुर में हुई घटना को लेकर बोले संजय सिंह
Published on:
02 Jul 2022 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
