
Price Increase in Amul Milk from 1st March 2022 across the Country
अमूल दूध खरीदना अब महंगा हो जाएगा। एक मार्च से उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में अमूल दूध के दाम बढ़ रहे हैं। अब दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद 30 रुपये वाले 500 मिलीलीटर अमूल गोल्ड की कीमत 32 रुपये हो जाएगी। वहीं अमूल ताजा 24 रुपये प्रति 500 मिली और अमुल शक्ति की कीमत 27 रुपये प्रति 500 मिली होगी। इससे पहले जुलाई 2021 में दूध की कीमत बढ़ाई गई थी।
7 महीने बाद कीमतों में इजाफा
गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने एक साल पूरा होने से पहले ही दूध की कीमतें बढ़ा दी गई हैं। कीमतों में इजाफा अमूल दूध के सभी ब्रांडों पर लागू होगी। इनमें टी-स्पेशल, सोना, ताजा, शक्ति के अलावा गाय और भैंस के दूध आदि शामिल हैं। करीब 7 महीने और 27 दिन के बाद कीमतों में इजाफा किया गया है।
क्यों बढ़े दाम
उत्पादन लागत में इजाफा होने की वजह से कीमतों में वृद्धि की गई है। इस बढ़ोतरी पर अमूल का कहना है कि दो रुपये का इजाफा केवल चार प्रतिशत की वृद्धि है, जो औसत खाद्य महंगाई से बहुत कम है। पिछले दो वर्ष में अमूल ने अपने फ्रेश दूध की श्रेणी की कीमतों में प्रति वर्ष चार प्रतिशत का इजाफा किया है। दरअसल, एनर्जी, पैकेजिंग, ट्रांसपोर्ट और चारे की लागत में इजाफे के कारण दूध उत्पादन खर्च में इजाफा हुआ है, जिससे संचालन की कुल लागत में बढ़ोतरी हुई है। इस देखते हुए अमूल ने किसानों की दूध खरीद की कीमत में 35 रुपये से 40 रुपये किलो फैट बढ़ा दिया है। यह पिछले वर्ष की तुलना में पांच प्रतिशत ज्यादा है।
Published on:
01 Mar 2022 12:00 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
