17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साढ़े दस हजार में सरकारी कालेज से कीजिए डीएलएड, केंद्र सरकार दे रही सुविधा

उत्तर प्रदेश में सिर्फ दस हजार पांच सौ रुपए मेें सरकारी कालेज (Sarkari College) से प्रारंभिक शिक्षा (Primary Education) में डिप्लोमा यानी डीएलएड (D.EL.ED) की सुविधा मिलेगी।

2 min read
Google source verification
up btc deled sarkari college fees and panjikaran ki puri jankari

साढ़े दस हजार में सरकारी कालेज से कीजिए डीएलएड, केंद्र सरकार दे रही सुविधा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सिर्फ दस हजार पांच सौ रुपए मेें सरकारी कालेज (Sarkari College) से प्रारंभिक शिक्षा (Primary Education) में डिप्लोमा यानी डीएलएड (D.EL.ED) की सुविधा मिलेगी। केंद्र सरकार के संस्थान राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) , National Institute of Open Schooling (NIOS) से डीएलएड के दो साल के कोर्स की फीस सिर्फ 10500 रुपए ही तय की गई है। एनआईओएस ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमेें कहा गया है कि निर्धारित फीस से ज्यादा राशि की मांग करने वाले स्कूलों की जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत करें तो उन पर कड़ी कार्रवाई तय है।

Private School के अनट्रेंड टीचर कर सकते हैं डीएलएड (D.EL.ED)

केंद्र सरकार के निर्देशानुसार अब प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने के लिए भी शिक्षकों को भी शिक्षा में डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य होगा। अप्रेल 2019 के बाद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने देशभर के निजी और सरकारी स्कूलों में यह नियम कड़ाई से लागू करने का फैेसला किया है। इसीलिए प्राइवेट स्कूलों में बिना बीएड, (B.ED) बीटीसी (BTC) या डीएलएड (D.EL.ED) की डिग्री के टीचर्स को यह सुविधा दी गई कि वह प्रांरभिक शिक्षा मेे डिप्लोमा यानी डीएलएड की डिग्री हासिल कर लें। इसके लिए पूरे देश में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान यानी एनआईओएस को अधिकृत किया गया है। एनआईओएस प्राइवेट स्कूलों में सेवारत गैर ट्रेंड शिक्षकों का पंजीकरण कर रहा है। उन्हें दो साल के भीतर आरटीई कानून (ITE act) के तहत ट्रेंड शिक्षक बनाया जाएगा।

03 अक्टूबर से डीएलएड के लिए पंजीकरण जारी

एनआईओएस (NIOS) दूरस्थ शिक्षा यानी ओडीएल (ODL) के माध्यम से देशभर के अप्रशिक्षित सेवारत प्रारंभिक शिक्षकों को यानी प्राइमरी स्कूलों के टीचर्स को डीएलएड ट्रेनिंग (D.EL.ED Training) का कार्य 03 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। आरटीई अधिनियम 2009 में संशोधन के मुताबिक प्राइवेट स्कूलों में सेवारत प्रशिक्षित शिक्षकों को मार्च 2019 तक डीएलएड की डिग्री दे देगा। इसके लिए डीएलएड के पहले साल के कोर्स के लिए कुल फीस 4500/- रुपए निर्धारित की गई है। जबकि दूसरे साल की फीस कुल 6000/- रुपए होगी। इसी शुल्क में कार्यशाला,मूल्याकंन कार्य, अध्ययन सामग्री आदि का शुल्क शामिल है। कोई अतिरिक्त फीस स्कूल को नहीं चुकानी है। हॉं, परीक्षा में बैठने के लिए हर बार प्रति विषय 250/- अलग से लिए जाएंगे। इसका भी भुगतान ऑनलाइन किया जाना है। लेकिन कुछ दलाल ज्यादा पैसे मांग रहे हैं। जो कि गलत है। एनआईओएस के सचिव ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

पंजीकरण के लिए यह पात्रता जरूरी

आवेदक को किसी भी प्राइवेट स्कूल में सेवारत होना अति आवश्यक हैं। इसके लिए स्कूल प्रिंसिपल की तरफ से प्रमाण पत्र भी देना होगा। इसके साथ ही इंटरमीडिएट में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को पांच प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

कहां करें पंजीकरण

आवेदक पंजीकरण के लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) , National Institute of Open Schooling (NIOS) , ए 24/25 सेक्टर 62 नोएडा यूपी अथवा बेवसाइट nios .ac.in/nodallogin.html" target="_blank">dled.nios.ac.in/nodallogin.html पर संपर्क कर सकते हैं।