1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव मामले में नहीं पूरा हुआ ट्रायल, प्रियंका ने कहा अपराधियों के खिलाफ नहीं दर्ज होते मामले, इन घटनाओं को बताया शर्मनाक

बेलगामी से बढ़ते अपराध को प्रियंका ने शर्मनाक कह कर बीते 24 घंटे में एक के बाद एक ट्वीट के माध्यम से योगी सरकार पर कटाक्ष किया

2 min read
Google source verification
उन्नाव मामले में नहीं पूरा हुआ ट्रायल, प्रियंका ने कहा अपराधियों के खिलाफ नहीं दर्ज होते मामले, इन घटनाओं को बताया शर्मनाक

उन्नाव मामले में नहीं पूरा हुआ ट्रायल, प्रियंका ने कहा अपराधियों के खिलाफ नहीं दर्ज होते मामले, इन घटनाओं को बताया शर्मनाक

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध और उसकी कार्यवाही में होने वाली लेटलतीफी पर कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। बेलगामी से बढ़ते अपराध को प्रियंका ने शर्मनाक कह कर बीते 24 घंटे में एक के बाद एक ट्वीट के माध्यम से योगी सरकार (Yogi Government) पर कटाक्ष किया। उन्नाव में हुई घटना का जिक्र कर प्रियंका ने लिखा कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले से जुड़े ट्रायल को 45 दिनों में ही पूरा करने का आदेश दिया था। 80 दिन बीत चुके हैं और अभी तक ट्रायल प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश महिलाओं के साथ अपराध मामले मे सबसे ऊपर है। अपराधियों के खिलाफ मामले ही नहीं दर्ज होते। प्रियंका ने आगे लिखा कि रसूख वाले भाजपा विधायक (कुलदीप सिंह सेंगर) की एफआईआर में पहले देरी होती है, फिर गिरफ्तारी में और अब ट्रायल लटका पड़ा है।

इससे पहले किए गए ट्वीट में प्रियंका ने मैनपुरी की घटना का जिक्र किया। मैनपुरी के नवोदय विद्यालय की छात्रा से हुए दुष्कर्म पर प्रियंका ने सीएम योगी आदित्यनाथ को कार्रवाई के लिए पत्र लिखाकर जल्द कार्रवाई की मांग की थी। पत्र के बाद सीएम योगी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की और मैनपुरी के डीएम व एसपी को हटा दिया।

मैनपुरी में हुई घटना 16 सितंबर की है। इसी कड़ी में प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा कि 'महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में यूपी सबसे ऊपर क्यों है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 16 सितम्बर को मैनपुरी नवोदय विद्यालय की छात्रा का शव छात्रावास में मिला था। छात्रा का परिवार बार-बार प्रशासन से गुहार लगाता रहा कि सच्चाई सामने लाइए। लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने आगे लिखा कि उस छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ था। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार का प्रशासन इतने दिन तक मामले को टरकाते रहा। ये हम सबके नज़रों के सामने आयी ऐसी चौथी घटना है। शर्मनाक!'

ये भी पढ़ें:अयोध्या पुनर्विचार याचिका की बड़ी अपडेट, राम मंदिर का नक्शा फाड़ने वाले राजीव धवन को मुस्लिम पक्ष ने हटाया