19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रोटेस्ट के दौरान पहलवानों से पुलिस की धक्कामुक्की, प्रियंका गांधी ने भाजपा को बताया घमंडी, ब्रजभूषण शरण सिंह ने क्या कहा?

Brij Bhushan Sharan Singh: आज नए संसद भवन के सामने पहलवानों ने शांति पूर्ण ढंग से बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया। लेकिन उस दौरान खिलाड़ियों की कुछ तस्वीर सामने आई है। जिस पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
priyanka_.jpg

आज नए संसद भवन के सामने पहलवानों ने शांति पूर्ण ढंग से बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया। लेकिन उस दौरान खिलाड़ियों की कुछ तस्वीर सामने आई है। जिस पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है। प्रियंका गांधी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि- खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं। उन मेडलों से, खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है। भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है। ये एकदम गलत है। पूरा देश सरकार के अहंकार और इस अन्याय को देख रहा है।

इस खबर में अभी इतनी ही जानकारी आई है। हम नई जानकारियों के आते ही इस खबर को अपडेट करते जाएंगे। पत्रिका उत्तर प्रदेश, यूपी के सभी 75 जिलों की विश्वनीय खबरें आप तक पहुंचाता है। हमारे ग्राउंड रिपोर्टर्स सभी जिलों में ग्राउंड रियलिटी के साथ आप तक खबरें, तस्वीरें और वीडियो स्टोरीज पहुंचाते हैं।

पत्रिका उत्तर प्रदेश की खबरों, वीडियो और वेब स्टोरीज को आप गूगल के साथ यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम के जरिए भी देख सकते हैं। पत्रिका यूपी परिवार फिलहाल 5M+ यानी 50 लाख लोगों से बड़ा हो गया है। इसमें लोग न सिर्फ खबरें पढ़ते हैं ब‌‌ल्कि वो अपनी बातें हम तक पहुंचाते हैं।

अगर किसी खबर पर आपका कोई सुझाव है, कोई सलाह है या किसी विषय पर कोई उत्सुकता है, या आप पत्रिका उत्तर प्रदेश से अपनी कोई बात शेयर करना चाहते हैं तो पत्रिका यूपी डिजिटल हेड जनार्दन पांडेय की ऑफिशियल ई-मेल आईडी janardan.pandey@in.patrika.com पर भेज सकते हैं।