
Priyanka Gandhi Tweet on Sitapur Doctor Death Incident
लखनऊ.Priyanka Gandhi Tweet on Sitapur Doctor Death Incident. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने डॉक्टर की हत्या को लेकर योगी सरकार (UP Government) पर प्रहार किया है। कांग्रेस महासचिव ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि लोगों के मन में भय है। सरकार झूठे प्रचार के अलावा कुछ नहीं कर पा रही है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'सीतापुर, उप्र में एक डॉक्टर को उसके क्लिनिक में घुसकर अपराधियों ने उसे तलवार से काट दिया। ऐसी घटनाओं से प्रदेशवासियों के मन में भय पैदा हो रहा है।आम लोगों की सुरक्षा व्यवस्था का इतना बुरा हाल और सरकार झूठे प्रचार के सिवा कुछ कर ही नहीं रही है।'
यह है मामला
सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े एक डॉक्टर की हत्या कर दी गई। क्लीनिक में बैठकर मरीजों को देख रहे डॉक्टर के कैबिन में घुसकर बदमाशों ने उन्हें तलवार से काटकर निर्मम हत्या कर दी। ताबड़तोड़ वार से डॉक्टर का एक हाथ और दूसरे हाथ का पंजा कट गया। बेटे को बचाने गए डॉक्टर के पिता पर भी बदमाशों ने तलवार से हमलाकर कर दिया, इससे वह भी घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने की फिराक में थे कि लोगों ने हत्यारोपियों को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में आरोपियों ने बेची गई प्रॉपर्टी का पैसा न देना बताया। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
04 Aug 2021 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
