
Prohibition on coming to Imambara wearing mini skirt
लखनऊ. Prohibition on coming to Imambara wearing mini skirt. लखनऊ के ऐतिहासिक और मशहूर इमामबाड़ा (Imambada) में लड़कियों के मिनी स्कर्ट (Mini Skirt) पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह फैसला सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर हुसैनाबाद ट्रस्ट ने लिया है जो प्रतिष्ठित स्मारकों की देखभाल करते हैं। फोटोग्राफी और वीडियो लेने पर भी मनाही है। वीडियो में एक लड़की इमामबाड़ा में नाचती नजर आ रही है। इस वीडियो पर कई तीखी टिप्पणियां की गई हैं। वहीं, इस मामले में योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने जांच के आदेश दिए हैं।
शिया मौलवियों ने की आलोचना
कई शिया मौलवियों ने इस घटना की तीखी आलोचना की और इमामबाड़े की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए सख्त नियमों की मांग की है, जिसका उपयोग शिया मुसलमानों द्वारा मुहर्रम के दौरान शोक सभा आयोजित करने के लिए किया जाता है। शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने कहा, “यह एक गंभीर मामला है। जांच होनी चाहिए और लड़की के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इमामबाड़ा केवल एक पर्यटन स्थल नहीं है। यह एक धार्मिक स्थान भी है और इसके परिसर के अंदर इस तरह की गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
शॉर्ट्स या मिनी स्कर्ट की इजाजत नहीं
ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने कहा, “हम लड़कियों को शॉर्ट्स या मिनी स्कर्ट में अनुमति नहीं दे रहे हैं।” स्मारक 1784 में अवध के चौथे नवाब आसफ-उद-दौला द्वारा एक प्रमुख अकाल राहत परियोजना के रूप में बनाया गया था। इसका केंद्रीय हॉल लकड़ी, लोहे या पत्थर के बीम के किसी भी प्रकार के समर्थन के बिना दुनिया के सबसे बड़े धनुषाकार हॉलों में से एक माना जाता है।
Published on:
04 Oct 2021 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
