24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ

फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर शाइन सिटी के खिलाफ लखनऊ में धरना प्रदर्शन

लखनऊ समेत कई शहरों में काम कर रहे शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर निवेशक आज राजधानी लखनऊ के ईको गार्डेन पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं...

Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Jan 28, 2020

लखनऊ. लखनऊ समेत कई शहरों में काम कर रहे शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर निवेशक आज राजधानी लखनऊ के ईको गार्डेन पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। निवेशकों का आरोप है कि शाइन सिटी इंफ्रा स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी लखनऊ सहित देश के अलग-अलग प्रदेशों के सैकड़ों शहरों में अपने उपभोक्ताओं से जमीन एवं अन्य फर्जी योजनाओं के नाम पर खरबों रुपए गबन कर रही है। कंपनी का ऑफिस काफी दिनों से बंद है और कंपनी के मालिक व एजेंट फरार हैं। इन सभी पर देश के सभी प्रदेशों के लगभग सभी जिलों के अलग-अलग थानों में हजारों FIR दर्ज़ करवायी गयी हैं, लेकिन अभी तक सरकार एवं प्रशासन मूक दर्शक बनकर सारा खेल देख रहे हैं। एक निवेशक ने बताया कि उन्होंने 2-2 लाख रुपये प्रति प्लाट के हिसाब से 16 लाख रुपए जमा करवा आठ प्लॉट बुक करवाए थे। अब सभी लोग फरार हैं और हमारा पैसा फंस गया है। हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। निवेशक के मुताबिक शाइन सिटी के सीएमडी राशिद दुबई भाग गए हैं। इसलिए हमारी मांग है कि इनको दुबई से वापस भारत लाया जाए और हमारा पैसा ब्याज के साथ वापस कराया जाए।