
Public Holiday: यूपी में मौनी अमावस्या के अवसर पर स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाएगा या नहीं, इस पर संगठनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने सीएम को पत्र भेजकर प्रदेश में मौनी अमावस्या स्नान को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की अपील की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि 29 जनवरी को महाकुंभ का प्रमुख स्नान हो रहा है, और यह पूर्ण महाकुंभ 144 साल में एक बार आता है। ऐसे में आम लोगों को इसका पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।
यह भी पढ़ें: 18 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, DM का आदेश जारी
वहीं, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से महाकुंभ स्नान के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों को तीन दिन का अवकाश देने की मांग की है। एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान ने कहा कि 144 साल बाद पड़ रहे ऐतिहासिक महाकुंभ में परिवार के साथ महास्नान का भागीदार बनने के लिए तीन दिन का अवकाश घोषित किया जाए।
Published on:
17 Jan 2025 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
