
घरों का बिगड़ा बजट, दो गुना बढ़े सब्जियों के दाम, दालों की कीमतों में भी बदलाव
लखनऊ. दो महीने बाद अरहर की दाल के दाम कुछ नीचे आए हैं। अरहर के दाम 78 रुपये से गिरकर अब 71 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। वहीं चना दाल के दाम भी सात रुपये कम हो गए हैं। लेकिन 85 से 88 रुपये प्रति किलो के भाव में बिक रही उड़द की हरी दाल 105 रुपये से 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।
अरहर सस्ती और उड़द दाल महंगी हुई
पिछले चार दिनों में अरहर के दामों में गिरावट आई है। लखनऊ-सीतापुर रोड के एक व्यापारी ने बताया कि अरहर सूरजमुखी की कीमत 83 रुपये से गिरकर 77 रुपये, अरहर पुखराज 85 रुपये से 79 रुपये और अरहर देसी दाल 78 रुपये से 71 रुपये प्रति किलो के भाव में बिक रही है। इसके साथ ही चना दाल 65 रुपये से गिरकर 58 से 60 रुपये प्रति किलो के दाम पर पहुंच गई है। जबकि उड़द की हरी दाल में तेजी आई है। 85 से 88 रुपये दाम से बढ़कर 105 से 120 रुपए प्रति किलो के भाव में उड़द की दाल बिक रही है। जानकारों का कहना है कि अरहर की फसल अच्छी होने के कारण दाम अभी और नीचे आएंगे।
फुटकर में दो गुना महंगा टमाटर-प्याज और आलू
त्योहारी सीजन में सब्जी के दामों में जबरदस्त उछाल आया है। दुबग्गा सब्जी मंडी में टमाटर 36-38 रुपये, प्याज 25-36 रुपये और आलू पुराना 8-15 और नया 28-30 रुपये प्रतिकिलो बिका। लेकिन यही टमाटर जानकीपुरम फुटकर बाजार में 60 रुपये, इन्दिरानगर के एचएएल बाजार में 60-75 और नरही में 70-80 रुपये प्रतिकिलो के भाव बिका। वहीं प्याज भी थोक बाजार में 25-36 रुपये प्रतिकिलो बिका। लेकिन फुटकर बाजार में 60 रुपये के भाव में बिक रहा है। इसी के साथ पुराना आलू थोक बाजार में 8-15 रुपये है।
सब्जी
थोक बाजार दाम
टमाटर- 36-38 रुपये प्रतिकिलो
प्याज- 25-36 रुपये प्रतिकिलो
आलू पुराना- 8-15 रुपये प्रतिकिलो
आलू नया- 28-30 रुपये प्रतिकिलो
फुटकर बाजार
एचएएल
टमाटर- 60-65 रुपए
प्याज- 50 रुपए
आलू- 20 रुपए
जानकीपुरम
टमाटर- 60 रुपए
प्याज 50 रुपए
आलू- 20 रुपए
नरही
टमाटर- 70-80 रुपए
प्याज- 60 रुपए
आलू- 20-22 रुपए
गोमतीनगर
टमाटर- 70-80 रुपए
प्याज- 55-60 रुपए
आलू- 20-25 रुपए
Published on:
01 Nov 2019 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
