25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीस महीने में बन कर तैयार हो जाएगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, सुलतानपुर, अमेठी, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर से होकर गुजरेगा।  

2 min read
Google source verification
Purvanchal Express

लखनऊ. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तीस महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। ९ जिलों से होकर गुजरने वाले इस एक्सप्रेस-वे का काम राज्य सरकार अगले महीने से शुरू कर देगी। यह एक्सप्रेस-वे ३४० किलोमीटर लंबा होगा जो दिसंबर २०२० तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे को यूपीडा ३० महीने में बनाएगी। एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए कैबिनेट ने आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस एक्सप्रेस को लेकर भाजपा सरकार काफी उत्सुक है। यह एक्सप्रेस-वे लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, सुलतानपुर, अमेठी, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर से होकर गुजरेगा। इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से जहां इन जिलों की आपस में कनेक्टिविट होगी वहीं समय की भी बचत होगी।

यूपीडा ने 12 कंपनियों से मांगा ली है फाइनेंशल बिड
राज्य सरकार एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 2300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी लाएगी। पहले एक्सप्रेस-वे की निर्माण लागत 14,100 करोड़ रुपये अनुमानित थी। जिसे घटाकर यूपीडा ने 11,800 करोड़ कर दिया है। एक्सप्रेस-वे के 8 पैकेजों के निर्माण में रुचि दिखाने वाली 12 कंपनियों से यूपीडा ने फाइनेंशल बिड मांगा ली है। कंपनियों को 30 अप्रैल तक फाइनेंशल बिड देनी है। कंपनियों को पैकेज अलॉट होने के बाद एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

सस्ता कर्ज लेगी सरकार
एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए राज्य सरकार बैंकों और वित्तीय संस्थानों से सस्ता कर्ज लेगी। एक्सप्रेस-वे के लिए किन संस्थाओं से कर्ज लिया जाएगा, इसके लिए कैबिनेट ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी एक महीने के अंदर सस्ता कर्ज देने वाले संस्थान का चुनाव करेगी। सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के सामने एक्सप्रेस-वे के लिए एशियन डिवेलपमेंट बैंक और दूसरे वित्तीय संस्थानों से कर्ज लेने का विकल्प है। एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए जो कर्ज यूपीडा लेगी। उस कर्ज की गारंटी राज्य सरकार लेगी।

यहां से होकर गुजरेगी
लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, सुलतानपुर, अमेठी, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस-वे
-एक्सप्रेस-वे के लिए राज्य सरकार ने बजट में 1,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।
-6400 करोड़ रुपये से खरीदी गई एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन।