शिवपाल यादव के प्रदेश अध्यक्ष एक बार फिर वही अटकलें तेज़ हो गयी हैं जिनका सीएम अखिलेश विरोध कर रहे थे। समाजवादी पार्टी में माफिया मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल (कौएद) के विलय की संभावनाएं झलकने लगी हैं। चर्चाएं हैं कि शिवपाल के विलय पर सहमति देने के बाद से इस हफ्ते में ही इस विलय की औपचारिक घोषणा की जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि ये घोषणा सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव कर सकते हैं। चर्चा ये भी हैं कि अखिलेश के विरोध के चलते मुख्तार अंसारी को छोड़कर बाकी पार्टी का सपा में विलय लगभग तय कर लिया गया है।