
चार पतियों को लूट चुकी महिला ने पांचवे से मांगा जमीन का हिस्सा, किया इंकार, फिर पहले पति पर लगाया ये आरोप
चार पतियों को लूट चुकी महिला ने पांचवे से मांगा जमीन का हिस्सा, इंकार करने पर लूटा
ललितपुर. उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur) में करीब डेढ़ महीने पहले 10 नवंबर को सूरज अहिरवार नाम के एक शख्स की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। एसपी प्रमोद कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि 10 नवंबर को थाना जखौरा के ग्राम थनवारा में सूरज अहिरवार की रात में घर के बाहर सोते समय पत्थर से सिर पर हमला कर हत्या कर दी गई थी और हत्या का इलजाम पहले पति पर लगाया था। जांच में पता चला कि सूरज अहिरवार की पत्नी रामकुंवर की 15 वर्ष पहले ग्राम मैरी के वीर सिंह से पहली शादी हुई थी। रानी की अब तक पांच शादियां हुई हैं। एक साल पहले ही रानी ने सूरज अहिरवार से शादी की थी। वह पति सूरज से उसकी दो एकड़ कीमती जमीन को बेटे के नाम करने की जिद पर अड़ी थी, लेकिन सूरज ने उसकी बात नहीं मान रहा था। इसी वजह से रानी ने 10 नवंबर की रात पत्थर से सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।
गन्ना विभाग के इंजीनियर के घर लाखों की डकैती
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र के विराज खंड-4 में रहने वाले गन्ना विभाग के इंजीनियर योगेंद्र श्रीवास्तव के घर मंगलवार रात डकैतों ने धावा बोल दिया। उनकी बेटी और पत्नी को अलग-अलग कमरों में बंधक बनाया और नगदी जेवरात लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस का दावा है कि इंजीनियर के घर चोरी हुई है। तहरीर को लेकर परिजन और पुलिस में नोकझोंक भी हुई। विराज खंड-4 निवासी योगेंद्र श्रीवास्तव मेरठ में गन्ना विभाग में बतौर इंजीनियर तैनात हैं। वह दो दिन की छुट्टी पर घर आए हुए थे। मंगलवार रात नौ बजे के करीब अपने बेटे के साथ नौचंदी एक्सप्रेस से मेरठ के लिए निकल गए। सुबह करीब पांच बजे इंजीनियर की पत्नी ने फोन कर वारदात की जानकारी दी। बदमाशों ने इंजीनियर की पत्नी और बेटी को अलग-अलग कमरों में बंधक बना लिया था और उनके साथ बदसलूकी भी की। इंजीनियर के मुताबिक, बदमाश करीब 70,000 की नकदी और लाखों के जेवरात ले गए।
हिस्ट्रीशीटर अपराधी की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली
बलरामपुर. कोतवाली देहात क्षेत्र में बुधवार सुबह 15 हजार के इनामी बदमाश पर पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें बदमाश सनी पत्थरकट को पैर में गोली लगी। जबकि सब इंस्पेक्टर उमेश वर्मा और सिपाही रणविजय सिंह घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मुठभेड़ कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हरिहरगंज के पास हुई। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर कोतवाली देहात और स्वाट टीम ने अपराधी की घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया तो अपराधी ने फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस ने भी गोलियां चलाई जिसमें वह घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सनी पत्थरकट मूल रूप से जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के धुसाह गांव का रहने वाला है।
बेकाबू कार ने युवक व बच्चों को रौेंदा, मौत
कानपुर. कानपुर में महाराजपुर हाईवे पर बेकाबू कार ने एक युवक व दो बच्चों को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। एंबुलेंस चालक की सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा। कार को कब्जे में लेकर पुलिस चालक की तलाश कर रही है। महौली निवासी शटरिंग कारीगर छत्रपाल के परिवार में पत्नी सुमन के अलावा चार बच्चे अरुण, कामिनी, दामिनी व राज हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार शाम छत्रपाल गांव के रवि (7) और वर्षा (11) संग बकरी चराने गया था। इस बीच चकेरी की ओर से आ रही बेकाबू कार ने हाईवे किनारे बैठे छत्रपाल और दोनों मासूम को कुचल दिया। हादसे में छत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चे घायल हो गए। बांदा जा रहे एंबुलेंस चालक शिवा के पीछा करने पर चालक कार छोड़कर भाग गया। इसकी सूचना शिवा ने पुलिस कंट्रोल रूम में दी। डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों कांशीराम अस्पताल ले गई। थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने कहा कि कार का रजिस्ट्रेशन उन्नाव निवासी नसीर अली के नाम से है।
काशी के कबीर होंगे पर्यटन के नक्शे पर, भेजा जाएगा प्रस्ताव
वाराणसी. काशी में कबीर प्राकट्य स्थली पर्यटन का नया केंद्रबिंदु होगा। प्राकट्य धाम पर पर्यटन की सुविधाओं के साथ ही कबीरपंथियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा। पर्यटन विभाग जल्द ही शासन को इसका मसौदा तैयार करके भेजेगा। धर्म की नगरी काशी में संत कबीर की प्राकट्य स्थली लहरतारा की भव्यता बढ़ेगी। वर्षों से उपेक्षित प्राकट्य स्थली को नए रूप देने की प्रशासनिक कवायद शुरू हो गई है। पर्यटन विभाग की टीम ने प्राकट्य स्थली का जायजा लिया। कबीर मठ के प्रबंधक गोविंद दास शास्त्री ने बताया कि प्राकट्य स्थली विश्वस्तरीय पर्यटन का केंद्र बनेगा। पर्यटन के लिहाज से सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इसके अलावा प्राकट्य स्थली पर विश्वस्तरीय मंदिर बनेगा। तीन सौ गुणे तीन सौ फीट में बनने वाले मंदिर के गुंबद से लेकर दरवाजे तक भव्य होंगे। कबीर मंदिर के अलावा प्राकट्य स्थल एरिया में परिक्रमा स्थल, थिएटर, सभागार हॉल, लाइब्रेरी भी बनेगी। वहीं, पर्यटन विभाग के जेई ओमप्रकाश चतुर्वेदी ने प्राकट्य स्थली का निरीक्षण करने के बाद जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने की बात कही।
गंगा में चलेगी ग्रीन बोट्स, सीएनजी युक्त होंगी 1800 बोट्स
वाराणसी. पर्यावरण प्रेमियों और गंगा में नौका विहार करने वालों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है कि अब जल्द ही वाराणसी में गंगा में सीएनजी इंजन से चलित ग्रीन बोट्स देखने को मिलेंगी। यह योजना वाराणसी के खिड़कियां घाट पर बनने वाले सीएनजी रिफिलिंग स्टेशन के साथ ही मूर्त रूप लेने लगी है। वाराणसी में 1800 बोट्स को सीएनजी युक्त किया जाएगा। पहले चरण में 500 डीजल से चलित मोटरबोट्स से इसकी शुरुआत होगी। कुछ ही महीनों बाद सीएनजी रिफिलिंग स्टेशन के शुरू होते ही नावों के कन्वर्शन का दौर भी शुरू हो जाएगा। इस बारे में वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि जल्द ही वाराणसी के खिड़किया घाट पर गेल इंडिया के सहयोग से सीएनजी रिफिलिंग स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा। जहां से नावों में सीएनजी गैस की रिफलिंग होगी। इसके साथ ही सीएसआर फंड से नावों को डीजल इंजन से सीएनजी इंजन में कन्वर्ट करना शुरू हो जाएगा।
धान तौल न होने से किसानों ने किया आत्मदाह का प्रयास
बाराबंकी. बाराबंकी में कई दिनों से मण्डी में धान तौल के लिए खड़े किसान आक्रोशित हो गए। भाकियू भानुगुट के किसान नेता मण्डी पहुंच धान तौल न होने पर लखनऊ ट्रालियां लेकर जाने लगे। जिला प्रशासन ने मण्डी का गेट बंद करवा दिया तो किसान नेताओं ने ट्रैक्टर का डीजल छिड़क कर आग लगा आत्मदाह का प्रयास किया। भाकियू भागुनुट के प्रदेश प्रभारी आशू चौधरी ने कहा कि गन्ना कार्यालय में धरना प्रदर्शन में धान लेकर पहुंचे किसानों को आश्वासन देकर मण्डी में अलग कांटा देकर धान तौल कराने को भेजा था। 20 दिन से ज्यादा हो गए लेकिन तौल नहीं हो सकी। इससे आक्रोशित किसान अपना धान लेकर लखनऊ बेचने जा रहे थे। इसपर जिला प्रशासन ने मण्डी का गेट बंद कराकर ट्रैक्टर ट्रालियों को नहीं जाने दिया। किसानों और जिला प्रशासन के बीच करीब दो घंटे कहासुनी हुई।
नए साल के जश्न के लिए दुधवा तैयार, 10 जनवरी तक बुकिंग फुल
लखीमपुर खीरी. हर वर्ष की तरह इस बार भी दुधवा नेशनल पार्क (Dudhwa National Park) में नया साल मनाने के लिए सैलानियों की खासी तादात की उम्मीद लिए बैठे पलिया के होटल कारोबारियों ने भी तैयारियां की हैं, लेकिन उम्मीद के मुताबिक अभी बुकिंग नहीं मिली है। जबकि पहले उनकी भी एडवांस बुकिंग हो जाती थी। दुधवा नेशनल पार्क में आने वाले सैलानियों के लिए 14 थारूहट, डॉरमेट्री के साथ ही छह रूम का गेस्ट हाउस भी प्रवास के लिए तैयार किया गया है। इसके अलावा सठियाना, सोनारीपुर, किशनपुर में भी रुकने का साधन है। हटों की बुकिंग ऑनलाइन हो रही है। दुधवा नेशनल पार्क में नए साल को लेकर वीआईपी लोगों के भी आने की संभावनाओं के चलते पार्क प्रशासन ने तैयारियां की हैं। बेहतर सुविधा देने के लिए गेस्ट हाउस और वीआईपी लोगों के रुकने के स्थान पर व्यवस्थाएं भी दुरुस्त की जा रही हैं। दुधवा रोड पर पड़ने वाले नकउहा नाला व सुहेली नदी के किनारों की रंगाई-पुताई का कार्य भी किया जा रहा है। जबकि जहां पर रोड संकरी है उसको दुरुस्त किया जा रहा है। नकउहा नाले के पास बने सेल्फी प्वाइंट के किनारे ठीक किए जा रहे हैं।
आईआईटी बीएचयू में खुलेगा इसरो का रीजनल स्पेस सेंटर
वाराणसी. आईआईटी बीएचयू में अंतरिक्ष अनुसंधान पर भी अध्ययन और शोध हो सकेगा। इसके लिए इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) आईआईटी बीएचयू में अपना रीजनल एकेडमिक सेंटर फार स्पेस (आरएसी-एस) की स्थापना करेगा। सेंटर बनाने पर आईआईटी व इसरो के बीच बुधवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत संस्थान की तरफ से निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन और इसरो की तरफ से सीबीपीओ निदेशक डा. पी वी वेंकटकृष्णन ने इस समझौते पर मुहर लगाई। इस समझौता के बाद संस्थान में बीटेक और एमटेक छात्रों के लिए शार्ट टर्म और एक वर्षीय प्रोजेक्ट भी शामिल किये जाएंगे। पीएचडी छात्रों को लांग टर्म आरएंडडी प्रोजेक्ट्स में वरीयता दी जाएगी।
Published on:
23 Dec 2020 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
