26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थूक लगाकर पन्ना पलटने पर मनाही, सीडीओ ने पत्र लिखकर दिए निर्देश

रायबरेली के युवा सीडीओ अभिषेक गोयल ने पेज पलटते समय थूक लगाने की आदत पर रोक लगाने के लिए नई पहल की है

less than 1 minute read
Google source verification
थूक लगाकर पन्ना पलटने पर मनाही, सीडीओ ने पत्र लिखकर दिए निर्देश

थूक लगाकर पन्ना पलटने पर मनाही, सीडीओ ने पत्र लिखकर दिए निर्देश

लखनऊ. रायबरेली के युवा सीडीओ अभिषेक गोयल ने पेज पलटते समय थूक लगाने की आदत पर रोक लगाने के लिए नई पहल की है। अक्सर विभागीय फाइलों के पन्ने पलटते समय अफसर कर्मचारी अंगुलियों में थूक लगाकर पेज पलटते हैं। इससे पेज आसानी से पकड़ में आ जाता है। लेकिन यह आदत बीमारियों का कारण भी बन जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विभाग के मुखिया ने एक पत्र जारी कर तत्काल प्रभाव से ऐसी कार्यप्रणाली पर रोक लगाने को कहा है। उन्होंने कर्मचारियों को नोट काउंटर (वॉटर स्पंज) का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं।

पत्र वायरल होने के बाद इस पर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। 10 फरवरी को मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने एक पत्र विभागीय व्यवस्था में सुधार के लिए लिखा था। यह पत्र अब आम आदमी से लेकर अफसरों के बीच वायरल हो रहा है।

वॉटर स्पंज का करें इस्तेमाल

पत्र में कहा गया है, 'कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पत्रावलियों का पेज पलटने के लिए अक्सर थूक का प्रयोग किया जा रहा है। जिसे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है...यह स्थिति कदापि उचित नहीं है।' जिला स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि पत्रावलियों का पेज पलटने के लिए वे नोट काउंटर का इस्तेमाल करें।'