Wayanad Bye Election: वायनाड उपचुनाव पर भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, “ये चुनाव थोपा हुआ उपचुनाव है…पहले आप(राहुल गांधी) ने दोनों जगह की जनता को बेवकूफ बनाया। अब वायनाड में उपुचनाव हो रहा है। ये थोपा हुआ चुनाव है। वहां की जनता तय करेगी कि लोकतंत्र में किसकी जीत होगी…भाजपा उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। हम सभी 9 सीटें जीतने वाले हैं।”