26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways : रेलवे का बड़ा ऐलान अब ट्रेनों में नहीं होंगे गार्ड, जानें किस मजबूरी में लिया गया यह फैसला

Indian Railways रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए, लगातार अपने नियमों बदलाव कर रहा है। रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब ट्रेनों में गार्ड नहीं होंगे। चौंक गए, जी वर्षों से जिम्मेदारी और सुरक्षा के साथ ट्रेनों को चलाने वाले गार्ड अब ट्रेनों में नहीं होंगे। आखिरकार किस मजबूरी यह फैसला लिया गया और अब कौन इस जिम्मेदारी को निभाएगा जानें ...

2 min read
Google source verification
Indian Railways : रेलवे का बड़ा ऐलान अब ट्रेनों में नहीं होंगे गार्ड, जानें किस मजबूरी में लिया गया यह फैसला

Indian Railways : रेलवे का बड़ा ऐलान अब ट्रेनों में नहीं होंगे गार्ड, जानें किस मजबूरी में लिया गया यह फैसला

Indian Railways. रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए, लगातार अपने नियमों बदलाव कर रहा है। रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब ट्रेनों में गार्ड नहीं होंगे। चौंक गए, जी वर्षों से जिम्मेदारी और सुरक्षा के साथ ट्रेनों को चलाने वाले गार्ड अब ट्रेनों में नहीं होंगे। रेलवे बोर्ड ने एक कड़ा फैसला लेते हुए गार्ड पदनाम को खत्म कर दिया है। अब ट्रेनों में गार्ड की जिम्मेदारी ट्रेन मैनेजर उठाएगे। ट्रेन में गार्ड को नए रूप दे दिया है। गार्ड पदनाम को समाप्त कर ट्रेन मैनेजर एक नए पद की रचना की गई है। रेल कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांग थी कि गार्ड के पद नाम को बदल दिया जाए और उसकी जगह ट्रेन मैनेजर नया नाम रखा जाए। रेलवे बोर्ड ने रेल कर्मचारियों की इस पुरानी मांग को स्वीकार कर लिया है। रेलवे बोर्ड की तरफ से इस बाबत सभी रेलवे के जनरल मैनेजर्स को पत्र जारी क‍िया जा चुका है।

फैसला तत्काल प्रभाव से लागू

रेलवे की तरफ से ये फैसला तत्काल प्रभाव से लागू किया जा चुका है। दरअसल, कर्मचारियों की इस मांग को इस साल के शुरुआत में स्वीकार लिया गया। भारतीय रेलवे ने सार्वजन‍िक रूप से अपने ऑफ‍िश‍ियल अकाउंट पर भी इसका ऐलान कर दिया है। कर्मचारियों की तरफ से साल 2004 से ही गार्ड का पदनाम बदलने की मांग की जा रही थी। कर्मचारियों का कहना था कि गार्ड का काम सिर्फ सिग्नल के लिए झंडी और टार्च दिखाना नहीं है इसलिए इसका पदनाम बदल देना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Indian Railways : रेलवे की नई सुविधा, बच्चों के लिए शुरू हुई बेबी बर्थ, जानें किस ट्रेन में मिलेगा रिर्जेवेशन

रेलवे में अब गार्ड नहीं होंगे

अब रेलवे में गार्ड नहीं होंगे। पर गार्ड की जिम्मेदारियां पहले जैसी ही रहेंगी। जिसे अब ट्रेन मैनेजर निभाएगा। ट्रेनों में यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही पार्सल सामग्री का निष्पादन, यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन की देख-रेख का काम अब ट्रेन मैनेजर करेंगे। रेलवे ने कहाकि, पदनाम बदलने की मांग वाजिब है। रेलवे अध‍िकार‍ियों ने बताया क‍ि, पदनाम बदलने से इन कर्मचारियों की जिम्मेदारी में कोई बदलाव नहीं होगा। सब पूर्ववत ही रहेगा।

यह भी पढ़ें : Indian Railways: रात की यात्रा पर रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइन, जान लीजिए वरना देना होगा जुर्माना

पुराना पदनाम -नया पदनाम की लिस्ट

1- असिस्टेंट गार्ड - असिस्टेंट पैसेंजर ट्रेन मैनेजर
2- गुड्स गार्ड - गुड्स ट्रेन मैनेजर
3- सीनियर गुड्स गार्ड - सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर
4- सीनियर पैसेंजर गार्ड - सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर
5- मेल / एक्सप्रेस गार्ड - मेल/एक्सप्रेस ट्रेन मैनेजर