8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway Jobs: रेलवे की नौकरी का आपका सपना होगा सच, हजारों पदों पर निकली वैकेंसी, डीटेल देखकर तुरंत करें अप्लाई

Railway Jobs: उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल और पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में अलग-अलग ट्रेड्स में भर्तियां निकली हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Mar 30, 2021

रेलवे की नौकरी का आपका सपना होगा सच, हजारों पदों पर निकली वैकेंसी, डीटेल देखकर तुरंत करें अप्लाई

रेलवे की नौकरी का आपका सपना होगा सच, हजारों पदों पर निकली वैकेंसी, डीटेल देखकर तुरंत करें अप्लाई

लखनऊ. Railway Jobs: भारतीय रेलवे में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए सुनहरा अवसर है। 10वीं के बाद आईटीआई (ITI) करने वाले युवाओं के लिए रेलवे में वैकेंसी निकली हैं। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल और पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में अलग-अलग ट्रेड्स में अप्रेंटिस की भर्तियां चल रही हैं। भारतीय रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 1196 पद खाली हैं। जिसमें 480 वैकेंसी झांसी मंडल के लिए खाली हैं। जबकि 176 वैकेंसी कोटा मंडल के लिए हैं। रेलवे में नौकरी के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को वैकेंसी में अप्लाई करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा। अभ्यर्थी आवेदन करते समय नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें। क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी हुई तो फिर आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसके अलावा आवेदन में भरी हर जानकारी को ही आखिरी रूप से सत्य माना जाएगा। ऐसे में अगल आवेदन पत्र में दी गई कोई जानकारी अगर बाद में गलत पाई गई, तो भी हर दशा में अभ्यर्थी ही जिम्मेदार होगा और आवेदन कोो तुरंत निरस्त कर दिया जाएगा।

आवश्यक योग्यता

रेलवे में खाली इन पदों के लिए आवेदनकर्ता का 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई को भी अनिवार्य किया गया है। आवेदनकर्ता अधिक जानकारी के लिए उत्तर मध्य रेलवे की वेबसाइट ncr.indianrailways.gov.in या पश्चिम मध्य रेलवे की वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिये। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सरकारी मानदंडों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवश्यक तारीखें













झांसी मंडल के लिए आवेदन की आखिरी तारीख16 अप्रैल 2021
कोटा मंडल के लिए आवेदन की आखिरी तारीख30 अप्रैल 2021

झांसी मंडल खाली पदों पर निकली वैकेंसी

























फिटर286
इलेक्ट्रिशियन88
वेल्डर गैस एवं इलेक्ट्रिक11
कारपेंटर11
मैकेनिक डीजल84

झांसी मंडल का नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें

कोटा मंडल में खाली पदों पर निकली वैकेंसी





































































वेल्डर इलेक्ट्रिक और गैस43
इलेक्ट्रिशियन135
फिटर यांत्रिक102
मेसन61
पेंटर जनरल75
क्रेन ऑपरेटर02
इलेक्ट्रॉनिक्स30
प्लंबर58
वायरमैन50
मशीनिस्ट05
टर्नर02
लैब असिस्टेंट02
कारपेंटर73
ड्रॉफ्ट्समैन यांत्रिक05
कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट10
फोर्जर एंड हीट ट्रीटर (ब्लैक स्मिथ)63

कोटा मंडल का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: Gold Price Today : आज लखनऊ में सोने की दर, 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमत