9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे की नई सुविधा, होली के लिए कई ट्रेनें बहाल, चूके नहीं तुरंत करा लें आरक्षण

Railway New Facility यूपी के रेल यात्रियों के लिए बेहद शानदार खबर है। ट्रेन यात्रियों की तकलीफ को देखते रेलवे एक मार्च से बंद सुविधा को फिर से बहाल करने जा रहा है। मौसम और कोरोना की वजह से कई ट्रेनों को रेलवे ने बंद कर दिया था। पर होली नजदीक है। और जनता अपने घर होली के लिए जाना चाहती है।

2 min read
Google source verification
रेलवे की नई सुविधा, होली के लिए कई ट्रेनें बहाल, चूके नहीं तुरंत करा लें आरक्षण

रेलवे की नई सुविधा, होली के लिए कई ट्रेनें बहाल, चूके नहीं तुरंत करा लें आरक्षण

यूपी के रेल यात्रियों के लिए बेहद शानदार खबर है। ट्रेन यात्रियों की तकलीफ को देखते रेलवे एक मार्च से बंद सुविधा को फिर से बहाल करने जा रहा है। मौसम और कोरोना की वजह से कई ट्रेनों को रेलवे ने बंद कर दिया था। पर होली नजदीक है। और जनता अपने घर होली के लिए जाना चाहती है। पर 28 फरवरी तक बहुत ही कम ट्रेनें थी। मौसम में हो रहे सुधार और होली जैसे बड़े त्योहार को देखते हुए रेलवे ने ऐलान किया कि, बंद पड़ी ट्रेन फिर से संचालित की जाएंगी। सभी रद्द ट्रेनों का संचालन 1 मार्च यानी मंगलवार से शुरू हो जाएगा। और अब आप लेट नहीं कीजिए तुरंत अपना आरक्षण करा डालिए। कहीं फिर देर न हो जाए।

मौसम और कोरोना की वजह से रद्द थी ट्रेंनें

रेलवे ने ठंड की वजह से कई ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया था, पर होली की वजह से रेलवे ने इन सभी ट्रेनों को फिर से बहाल करने फैसला लिया है। 1 मार्च से करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का रेलवे संचालन करने जा रहा है। रेलवे के इस कदम से सबसे ज्यादा फायदा यूपी की जनता को होगा।

यह भी पढ़ें : रेलवे ने यूपी-बिहार सहित कई राज्यों की 362 ट्रेनें कैंसिल की, कईयों का बदला रूट

रेलवे का ऐलान जानें

रेलवे ने सभी रद्द ट्रेनों का संचालन 1 मार्च से शुरू कर दिया है। ट्रेन नंबर 14236/35 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14265/66 वाराणसी- देहरादून जनता एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14003/04 नई दिल्ली-मालदाटाउन एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14005/06 लिच्छवी एक्सप्रेस, छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस का संचालन पहले की तरह शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : ट्रेन यात्रियों को नई सुविधा, तेजस एक्सप्रेस अब हफ्ते में 6 दिन चलेगी

लंबी दूरी वाली ट्रेनें भी बहाल

लंबी दूरी वाली ट्रेनों की बात करें तो स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का संचालन भी नियमित रूप से शुरू करने का फैसला लिया गया है। रेलवे ने आम्रपाली एक्सप्रेस, हरिहरनाथ एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस और चंडीगढ़ डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा। इन ट्रेनों की बहाली से यूपी और बिहार की जनता को काफी बड़ी राहत मिलेगी।