
ट्रेनों की लेटलतीफी बनी मुसाफिरों के लिए मुसीबत
Railway Update: कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला 19वें दिन बुधवार को भी जारी रहा। हालांकि राहत की बात यह है कि जो ट्रेनें 10 घंटे तक लेट चल रही थीं, वे अब कुछ घंटों में सिमट कर रह गई हैं। इसके बावजूद ठंड के मौसम में हजारों यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को कुंभ स्पेशल समेत डेढ़ दर्जन ट्रेनें लखनऊ 10 घंटे तक की देरी से पहुँची। कोहरे का असर नियमित ट्रेनों के साथ-साथ स्पेशल ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा।
इसके अलावा झांसी-लखनऊ पैसेंजर, अवध असम एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस और उद्योगनगरी एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें 2 से 3 घंटे की देरी से लखनऊ पहुँची।
कोहरे की घनी परत के कारण रेलवे परिचालन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। दृश्यता कम होने के चलते ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जा रहा है, जिससे देरी हो रही है। हालांकि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, लेकिन उनका भी समय प्रभावित हो रहा है।
ट्रेनों की देरी से सैकड़ों यात्री ठंड में प्लेटफॉर्म पर इंतजार करने को मजबूर हैं। कई यात्रियों ने शिकायत की कि उन्हें समय पर अपडेट नहीं मिल पा रहा है, जिससे असुविधा बढ़ गई है। ठंड के कारण बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे विभाग ने कोहरे के प्रबंधन के लिए कई कदम उठाए हैं। ट्रेनों में एंटी-कोलिजन डिवाइस लगाए गए हैं और ड्राइवरों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद कोहरे की तीव्रता के कारण परिचालन में सुधार नहीं हो पा रहा है।
रेलवे अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि अगले कुछ दिनों में मौसम में सुधार होने पर परिचालन सामान्य हो जाएगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने ट्रेन के समय की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से प्राप्त करें।
Published on:
23 Jan 2025 08:04 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
