18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर सकेंगे यात्री, रेलवे ने नियमों में किया बदलाव

आकस्मिक स्थिति में आप प्लेटफार्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ा सकते हैं इसके बाद आपको टीसी से मिलकर अपनी समस्या बतानी होगी। टीसी आपका ट्रेन में ही टिकट बना देगा। हालांकि, इसके लिए आपसे 250 रुपये अतिरिक्त पेनल्टी के तौर पर लिए जाएंगे। ट्रेन में सीट उपलब्ध न होने की स्थिति में समस्या हो सकती है लेकिन आपको ट्रेन से सफर करने से नहीं रोका जा सकता है और आप ट्रेन में टिकल बनवा कर सफर कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Dec 01, 2021

rail_1.jpg

लखनऊ. भारतीय रेलवे की ट्रेनों में यात्रा करने के लिए टिकट अनिवार्य है लेकिन यदि आप किसी मजबूरी में हैं तो आप बिना सर्वेशन टिकट के ट्रेन में चढ़ सकते हैं। टीकट कलेक्टर(टीसी) आपको यात्रा करने से मना नहीं कर सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको प्लेटफार्म टिकट स्टेशन से लेना होगा। भारतीय रेलवे के नियम के तहत अगर आपके पास प्लेटफॉर्म टिकट है तो टीसी आपको ट्रेन से उतार नहीं सकता है।

ट्रेन में बन जाएगा टिकट

आकस्मिक स्थिति में आप प्लेटफार्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ा सकते हैं इसके बाद आपको टीसी से मिलकर अपनी समस्या बतानी होगी। टीसी आपका ट्रेन में ही टिकट बना देगा। हालांकि, इसके लिए आपसे 250 रुपये अतिरिक्त पेनल्टी के तौर पर लिए जाएंगे। ट्रेन में सीट उपलब्ध न होने की स्थिति में समस्या हो सकती है लेकिन आपको ट्रेन से सफर करने से नहीं रोका जा सकता है और आप ट्रेन में टिकल बनवा कर सफर कर सकते हैं।

ये है नियम

रेलवे के नियम के तहत अगर किसी का रिजर्वेशन टिकट है और दो स्टेशन तक वह अपनी सीट पर नहीं आता है तो टीसी उसकी सीट किसी दूसरे यात्री को एलॉट कर सकता है लेकिन दो स्टेशनों तक रिजर्व सीट को टीसी किसी और को एलॉट नहीं कर सकता है। अभी तक रेलवे में बिना टिकट यात्रा करने पर भारी जुर्माना व जुर्माना न देने पर जेल की सजा का प्रावधान था। लेकिन अब रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए नया नियम जारी किया है जिसके तहत प्लेटफार्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ा जा सकता है और ट्रेन में टीसी से मिलकर समस्या बताते हुए टिकट बनवाया जा सकता है।