16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी एक्सप्रेस के रूट में होगा बदलाव, इन जिलों के यात्रियों को मिलेगा फायदा

राजधानी एक्सप्रेस बिहार के राजेंद्र नगर टर्मिनल से दिल्ली के बीच चलती है। अब इस ट्रेन के रूट में परिवर्तन किया जाएगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस को वाराणसी से होकर चलाया जाएगा। वाराणसी होकर राजधानी एक्सप्रेस को चलाए जाने से वाराणसी से दिल्ली व वाराणसी से बिहार जाने व आने वाले यात्रियों को फायदा होगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Dec 20, 2021

Symbolic Photo of Rajdhani Express Ranchi To Delhi Stopped in Etawah due to Emergency

Symbolic Photo of Rajdhani Express Ranchi To Delhi Stopped in Etawah due to Emergency

लखनऊ. बिहार से उत्तर प्रदेश होते हुए दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के रूट में आने वाले दिनों में बदलाव हो सकता है। रेलवे की ओर से इस को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन रेलवे में राजधानी एक्सप्रेस के रूट को परिवर्तित करने के लिए तैयारियां चल रही हैं जल्द ही रेलवे राजधानी एक्सप्रेस के नए रूट को लेकर औपचारिक घोषणा करेगा।

इस रूट पर चलती है ट्रेन

राजधानी एक्सप्रेस बिहार के राजेंद्र नगर टर्मिनल से दिल्ली के बीच चलती है। अब इस ट्रेन के रूट में परिवर्तन किया जाएगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस को वाराणसी से होकर चलाया जाएगा। वाराणसी होकर राजधानी एक्सप्रेस को चलाए जाने से वाराणसी से दिल्ली व वाराणसी से बिहार जाने व आने वाले यात्रियों को फायदा होगा।

जल्द हो सकती है औपचारिक घोषणा

जानकारी के अनुसार ट्रेन के नए रूट से संबंध में जल्द ही औपचारिक घोषणा की जाएगी। राजधानी एक्सप्रेस रेलवे की वीआईपी ट्रेन मानी जाती है जो पटना से दिल्ली व दिल्ली से पटना के बीच चलती है। ये ट्रेन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्टेशन पर भी रूकती है। लेकिन राजधानी ट्रेन के रूट में परिवर्तन होने के बाद इसे वाराणसी की ओर से भी चलाया जाएगा। ऐसे में वाराणसी रूट पर पड़ने वाले स्टेशनों पर भी ट्रेन का स्टॉपेज दिया जाएगा, जिससे इस रूट के यात्रियों को फायदा होगा। वाराणसी से दिल्ली व दिल्ली से वाराणसी आने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। वहीं पटना से वाराणसी व वाराणसी से पटना जाने वाले यात्रियों को भी इस ट्रेन के बदले हुए रूप से फायदा होगा।

ये भी पढ़ें:- प्रयागराज से गुजरने वाली कई ट्रेनें होंगी निरस्त, जानिए वजह

रेलवे जारी कर रहा नए नियम

यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे लगातार प्रयास करता हुआ नजर आ रहा है। जहां एक ओर वाराणसी रूट के यात्रियों को फायदा देने के लिए राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन के रूट में बदलाव की तैयारियां हैं वहीं दूसरी ओर एक जनवरी से रेलवे अपने कई नियमों में बदलाव कर रहा है। नए नियम के तहत एक जनवरी से ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन के भी चढ़ा जा सकता है ट्रेनों में चढ़ने के लिए यात्री को प्लेटफार्म से जनरल टिकट लेना पड़ेगा वह ट्रेन में चढ़ने के बाद यात्री टीसी से मिलकर अपना टिकट कटवा सकता है हालांकि इसके लिए यात्री को कुछ पैसे अतिरिक्त देना होगा।

यह भी पढ़ें:- रेलवे महिलाओं को दे रहा ट्रेन में खास सुविधाएं, अब आरक्षित सीटों के साथ आसान व सुरक्षित होगा सफर