
उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा पड़ रहा है। कोहरे का सीधा असर ट्रेन यातायात पर भी हो रहा है। कोहरे की वजह से कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही, कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं।
कोहरे की मार से 328 ट्रेनें रद्द
भारतीय रेलवे को कोहरे की वजह से आज 328 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। रद्द होने वाली ट्रेनों में मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। 39 ट्रेनों को आज आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है। 22 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। घना कोहरे से बचने के लिए 13 ट्रेनों को रास्ता बदलकर चलाया जा रहा है।
रद्द की हुई ट्रेनें
01605 एक्सप्रेस स्पेशल पठानकोट-ज्वालामुखी रोड, 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला-फरुखनगर, 01623 एक्सप्रेस स्पेशल दिल्ली-शामली, 04424 एक्सप्रेस स्पेशल जींद जंक्शन-दिल्ली, 01620 शामली-दिल्ली, 04030, फरुखनगर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, 05155 एक्सप्रेस स्पेशल छपरा-गोरखपुर, 04042 फरुखनगर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, 04319 स्पेशल लखनऊ-शाहजहांपुर, 12241 सुपरफास्ट चंडीगढ़-अमृतसर, 04383 स्पेशल प्रयागराज संगम-जौनपुर जंक्शन, 04901 दिल्ली सराय रोहिल्ला-फरुखनगर, 04910 पानीपत- दिल्ली, 12033 कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली, 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल, 12398 महाबोधि एक्सप्रेस नई दिल्ली-गया जंक्शन और 12506 नार्थईस्ट एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या जैसी ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है।
समय से कई घंटे लेट चलीं ट्रेनें
मंगलवार को 12429 नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट करीब पांच घंटे, तो 12229 लखनऊ मेल चार घंटे से ज्यादा लेट रही है। 14207 पदमावत एक्सप्रेस चार घंटे, 14015 आनंद विहार टर्मिनल चार घंटे, और 15716 किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस करीब तीन घंटे की देरी से शाहजहांपुर स्टेशन पर पहुंची।
लखनऊ की ओर जाने वाली ट्रेनों में 14206 अयोध्या कैंट अपने निर्धारित समय से दो घंटा, 14208 पदमावत एक्सप्रेस दो घंटा 42 मिनट और 14512 नौचंदी एक्सप्रेस पांच घंटे लेट थी। इसी तरह से दूसरी ट्रेनें भी एक से आठ घंटे तक लेट रहीं। स्टेशन अधीक्षक पीएस तोमर ने कहा कि ट्रेनों के देरी से आने के कारण सभी को परेशानी हो रही है।
Published on:
28 Dec 2022 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
