Indian Railway : रेलवे ने अचानक निरस्त की ढेर सारी महत्वपूर्ण ट्रेनें, लाखों यात्री मायूस

Indian Railway रेलवे ने अचानक मुसीबत खड़ी कर दी। रेलवे ने सिर्फ एक दिन पहले ही गोंडा के रास्ते मुंबई, दिल्ली, जम्मूतवी, अहमदाबाद, चंडीगढ़, डिब्रूगढ़ सहित अहम स्टेशनों की ओर जाने वाली कई ट्रेनें लंबी अवधि के लिए निरस्त कर दी। गर्मी की छुट्टियों हो रही हैं। तमाम लोग ने घर वापसी के लिए लंबी-लंबी लाइन लगाकर रिजर्वेशन कराया। रेलवे के अचानक आए इस फैसले से ढेर सारे यात्री मायूस हो गए हैं।

<p>पटरी पर बैठकर यात्री करते हैं ट्रेन छूटने का इंतजार.</p>
रेलवे ने अचानक मुसीबत खड़ी कर दी। रेलवे ने सिर्फ एक दिन पहले ही गोंडा के रास्ते मुंबई, दिल्ली, जम्मूतवी, अहमदाबाद, चंडीगढ़, डिब्रूगढ़ सहित अहम स्टेशनों की ओर जाने वाली कई ट्रेनें लंबी अवधि के लिए निरस्त कर दी। गर्मी की छुट्टियों हो रही हैं। तमाम लोग ने घर वापसी के लिए लंबी-लंबी लाइन लगाकर रिजर्वेशन कराया। रेलवे के इस फैसले के बाद लाखों यात्रियों परेशानी में घिर गए हैं। रेलवे के अचानक आए इस फैसले से ढेर सारे यात्री मायूस हो गए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे गोंडा स्टेशन की यार्ड रिमाडलिंग के लिए नान इंटरलाकिंग करेगा। इस कारण गोरखपुर के रास्ते लखनऊ की ओर आने वाली अधिकांश ट्रेनें 17 मई से आठ जून तक निरस्त रहेंगी। कुछ ट्रेनों का रूट बदला जाएगा। कई ट्रेनें बीच रास्ते रोकी जाएंगी।
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

17 मई से आठ जून : गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस, 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस,12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस,12571 गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस,12572 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस, 15203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस, 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस, 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस, 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस।
यह भी पढ़ें

Indian Railways : सुलतानपुर को मिला वीकली स्पेशल ट्रेन का तोहफा, पटना—अहमदाबाद जाना होगा आसान

इनका निरस्तीकरण भी बनेगी मुसीबत

02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल 4 जून, 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल 5 जून 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल 27 मई व तीन जून,09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल 30 मई व छह जून,05006 अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल 29 मई व पांच जून,05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल 27 मई व चार जून, 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 30 मई से आठ जून, 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 30 मई से आठ जून, 05054 बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल 28 मई व चार जून,05053 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल 27 मई व चार जून,14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 30 मई से आठ जून तक, 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस तीन से 10 जून, 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस एक से आठ जून, 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस पांच व सात जून को निरस्त रहेगी। ट्रेन 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 31 मई से आठ जून,15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस चार से 11 जून तक रद्द रहेंगी।
यह भी पढ़ें

Indian Railways : रेलवे का बड़ा ऐलान अब ट्रेनों में नहीं होंगे गार्ड, जानें किस मजबूरी में लिया गया यह फैसला

सप्त क्रांति एक्सप्रेस नौ जून को निरस्त

12531 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी 31 मई से आठ जून तक और 12532 लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर इंटरसिटी,12597 गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस 31 मई व सात जून , 12598 मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस दो व नौ जून, 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस तीन जून, 15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस पांच जून,12203 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस तीन से सात जून,12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस दो से नौ जून,02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल 29 मई से आठ जून, 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल 30 मई से नौ जून, 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस आठ जून, 12558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर सप्त क्रांति एक्सप्रेस नौ जून को निरस्त होगी।
गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस एक व आठ जून तक रहेगी रद्द

ट्रेन 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 31 मई से सात जून, 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस दो से नौ जून, 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस एक व आठ जून, 15068 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस तीन व 10 जून, 22537 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस आठ जून, 15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 जून ,11079 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस दो जून,11080 गोरखपुर-एलटीटी चार जून,12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस चार जून, 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस पांच जून, 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस चार जून, 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस सात जून,15279 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस पांच जून, 15280 आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस छह जून, 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 30 मई से छह जून तक रद्द रहेंगी।
गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस छह जून से निरस्त

14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस 31 मई से सात जून, 15008 लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस सात व आठ जून,15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन कृषक एक्सप्रेस आठ व नौ जून, 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस छह जून, 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस आठ जून,12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस आठ जून,12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस नौ जून,15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस नौ जून,15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस आठ जून, 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस 12 जून, 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस छह जून, 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस 16 मई से आठ जून, 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस 16 मई से आठ जून तक निरस्त रहेगी।
चार घंटे की देरी से चलेंगी ट्रेनें

ट्रेन 15065 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस 17 से 30 मई तक, 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस 18 व 25 मई को, 11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस 21 व 28 मई को दो घंटे,12555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस, 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ टाउन एक्सप्रेस, 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस,12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस एक से आठ जून के बीच अलग अलग तिथियों पर चार घंटे तक देरी से चलेगी।
दो ट्रेनें हुई रद्द

ग्वालियर से 18 मई से आठ जून तक चलने वाली 22199 ग्वालियर-बलरामपुर सुशासन एक्सप्रेस लखनऊ में, अहमदाबाद से 21 मई से चार जून तक चलने वाली 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन पर निरस्त होगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.