8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Alert:आज तीन जिलों में बारिश के आसार, प्रचंड सर्दी का होगा आगाज

Rain Alert:आईएमडी ने आज तीन जिलों मे बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना जताई है। बारिश के साथ ही राज्य में प्रचंड ठंड का भी आगाज होने वाला है। आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Nov 03, 2024

Rain is forecast in three districts of Uttarakhand today

आज तीन जिलों में बारिश का अलर्ट है

Rain Alert:आईएमडी ने आज तीन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक आज उत्तराखंड के चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश की संभावना है। पर्वतीय जिलों की ऊंची चोटियों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना भी बन रही है। बारिश के कारण राज्य भर में ठंड में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। साथ ही पर्वतीय जिलों में पाला गिरने लगेगा और मैदान में कोहरे की मार पड़ने लगेगी। इस साल का अक्तूबर भी सूखा गुजरा है। जबकि पिछले साल अक्तूबर में अच्छी खासी बर्फबारी हुई थी। बारिश नहीं होने से पहाड़ी इलाकों में पेयजल संकट भी गहराने लगा है। पहाड़ में सूखी ठंड से लोग परेशान हैं। बारिश और बर्फबारी होने पर राज्य में पेयजल स्रोत भी रिचार्ज होंगे।

अन्य जिलों में मौसम रहेगा शुष्क

आईएमडी ने आज उत्तराखंड के 13 जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। अलावा राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। तीन पर्वतीय जिलों में बारिश होने पर राज्यभर में ठंड में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इसके साथ ही राज्य में ठंड चरम पर पहुंच जाएगी। पहाड़ी इलाकों में सड़कों पर पाला गिरने से हादसों का खतरा भी बढ़ने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:- भैया दूज पर आज तीन महाशुभ योग बढ़ाएंगे यश और कीर्ति