
उत्तराखंड के पांच जिलों में आज बारिश की संभावना है
Rain Alert::आईएमडी ने आज पांच जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आज सुबह से ही उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आसमान बादलों से ढका हुआ है। आज बादलों के कारण ठंड में काफी बढ़ोत्तरी है। कड़ाके की ठंड के कारण पहाड़ में जन जीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है। बाजारों में भी रौनक कम है। लोग अलाव सेंक ठंड से राहत पाने की जुगत कर रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी ने कल यानी मंगलवार को भी राज्य के उत्तकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही राज्य में 32 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में आज और कल हिमपात की भी संभावना जताई है।
उत्तराखंड के कुछ जिलों में आज और कल हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक राज्य में 12 से 15 फरवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है। उसके बाद 16 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ राज्य में सक्रिय हो सकता है। उस पश्चिमी विक्षोभ से 16 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश के आसार बन रहे हैं। साथ ही 32 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है।
Published on:
10 Feb 2025 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
