19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP के दर्जन जिलों में बारिश के आसार, तेज हवाओं ने बधाई ठिठुरन

UP में इन दिनों काफी समय से ठंढ बढ्ने के साथ साथ बारिश का माहौल बना हुआ है। वहीं यूपी के कई जिलों में बरसात हुई। जिसमें प्रमुख तौर पर मेरठ, बागपत, बिजनौर, प्रयागराज, जौनपुर में ठंड बढ़ी रही।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Dinesh Mishra

Jan 05, 2022

rain-in-uttar-pradesh_ronnieborr-12001.jpg

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में इन दिनों काफी समय से ठंढ बढ्ने के साथ साथ बारिश का माहौल बना हुआ है। वहीं यूपी के कई जिलों में बरसात हुई। जिसमें प्रमुख तौर पर मेरठ, बागपत, बिजनौर, प्रयागराज, जौनपुर शामिल रहे। इन सभी इलाकों के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में हवाएँ तेजी से चलती हुई दिखाई दी। बुधवार सुबह कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। इसके बाद कुछ इलाकों में कोहरा छाया रहा.

Weather in UP

मौसम विभाग ने बुधवार को गरज के साथ बारिश आने की संभावना जताई है। इलाके में सुबह के समय हल्की धुंध व रात में पाला पड़ने से मौसम सर्द बना हुआ है। पहाड़ों पर बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश के आसार बन रहे हैं। पहाड़ों पर बर्फ पड़ने से मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ही ठंड भी बढ़ेगी। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि अगले 48 घंटे तक बारिश की संभावना है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ,बागपत,के अलावा, बिजनौर, में भी बारिश की संभावना जताई गई है। अगले दो दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। बुधवार शाम से ठंड में इजाफा हो जाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को न्यूनतम तापमान में 3.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। पहाड़ों पर बर्फ के कारण वेस्ट यूपी में मौसम में बदलाव होगा।

वहीं यूपी के बड़े भाग पूर्वञ्चल में भी बड़ा बदलाव देखा गया है। जिससे यहाँ भी पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बढ़ी दिखाई दी है।