8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral Fever And Malaria: बारिश से बढ़ी मौसमी बीमारियां, अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा

Viral Fever And Malaria: बारिश से जहां भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। विशेष रूप से बच्चों में वायरल बुखार और मलेरिया के मामले बढ़ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jul 13, 2024

Viral fever and malaria

Viral fever and malaria

Viral Fever And Malaria Seasonal Diseases: बारिश के मौसम में बढ़ती नमी और बदलते तापमान ने तरह-तरह की मौसमी बीमारियों को न्योता दिया है। शुक्रवार को बलरामपुर अस्पताल की बाल रोग विभाग की ओपीडी में दो दर्जन से अधिक बच्चे वायरल बुखार से पीड़ित पाए गए। डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि इनमें से कई बच्चों में मलेरिया की जांच की गई, जिसमें पांच मलेरिया के मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें: Shaheed Captain Anshuman Singh: मैंने बहू को बेटी जैसा माना, लेकिन उसने हमें मेडल तक छूने नहीं दिया...शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के पिता का दर्द

 बच्चों में बढ़ते वायरल और मलेरिया के मामले

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि ओपीडी में डायरिया, बुखार, सर्दी, खांसी, आई फ्लू, स्किन एलर्जी जैसी मौसमी बीमारियों से पीड़ित बच्चों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। ओपीडी में आने वाले लगभग 40-50 फीसदी मरीज इन बीमारियों से ग्रसित हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएससी) में इन बीमारियों से निपटने के लिए सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें: Mango Festival 2024: बोले सीएम योगी: अमेरिका में 900 रुपए किलो बिक रहा लखनऊ का दशहरी आम

बारिश में बढ़ता डेंगू और मलेरिया का खतरा

बारिश के मौसम में टाइफाइड, डायरिया, वायरल बुखार, स्किन एलर्जी और आई फ्लू का प्रकोप बढ़ गया है। डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का सबसे अधिक खतरा होता है, जो मच्छरों के काटने से फैलती हैं। डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने सुझाव दिया कि इस मौसम में पौष्टिक भोजन का सेवन करें और जंक फूड से बचें। हमेशा हाइड्रेटेड रहें और साफ पानी पीएं। अपने आसपास सफाई रखें, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और मच्छर भगाने वाली क्रीम का उपयोग करें।

यह भी पढ़ें: UP Rain: लखनऊ समेत UP के कई जिलों में बारिश का कहर, नदियों में उफान, मौसम विभाग का Alert

इन सावधानियों का पालन कर लोग मौसमी बीमारियों से बच सकते हैं और स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। बारिश के मौसम में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है ताकि बीमारियों का प्रकोप रोका जा सके।

यह भी पढ़ें: Rain and Flood: घाघरा और गंडक में उफान, अन्य नदियों का रुख थमा