
rain weather today at my location
Rain Weather Today: यूपी समेत उत्तर भारत के कई प्रदेशों में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उससे सटे हुए मैदानी इलाकों में 27 से लेकर 31 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है। जबकि कई राज्यों में आंधी और तूफान की भी चेतावनी जारी की गई है। इसमें 29 और 30 मार्च को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भारत के पूर्वी हिस्से में 30 मार्च से एक अप्रैल के बीच तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।
कई राज्यों में हुई है बरसात
यदि पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम राज्य में बरसात हुई। कई जगह बर्फबारी भी रिकॉर्ड की गई। उत्तर भारत के राज्यों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम बिगड़ने वाला है। वहीं 29 मार्च को भी एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने वाला है।
उत्तर प्रदेश में 5 दिनों तक होगी बरसात
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश में 27 से 31 मार्च। वही उत्तराखंड में 28 से 31 मार्च तक हल्की बारिश व बर्फबारी होगी। उत्तर प्रदेश में 29 से 31 मार्च के बीच बारिश होगी। इसके अलावा आंधी तूफान और बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है।
Updated on:
27 Mar 2024 08:28 pm
Published on:
27 Mar 2024 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
