
Dry Weather Lucknow Division
weather update लखनऊ आंचलिक विज्ञान के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर प्रदेश में फिर मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है। (Dry Weather Lucknow Division ) आज वेस्ट यूपी के 17 जिलों में बारिश हो सकती है। 3 दिन बाद पूर्वांचल के 7 शहरों में भी बारिश होगी। हालांकि, इस दौरान गर्मी से कुछ खास राहत नहीं मिलने वाली है।
24 घंटे में प्रयागराज सबसे गर्म शहर रिकॉर्ड हुआ। दिन का तापमान 34.8°C हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के 75 जिलों में दिन का औसत तापमान 32°C रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा, यूपी में बिजनौर सबसे ठंडा रहा। आने वाले कुछ दिनों में बारिश के आसार फिर से बन रहे हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, बागपत, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच में बारिश के आसार हैं। 16 मार्च को सोनभद्र, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी में भी बारिश हो सकती है।
आईएमडी के मुताबिक, 3 मार्च को एक दिन में यूपी में 7.7 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई। ये सबसे अधिक थी। वहीं बीते सप्ताह औसतन 1.7 मिमी. के मुकाबले 8.6 मिमी. बारिश हो चुकी है। ये औसत से 403 फीसदी ज्यादा रही।
Published on:
14 Mar 2024 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
