20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूची नहीं 400 की पनही पहनते हैं राजा भैया, बेहद सरल है उनका जीवन; देखें तस्वीरें

भानवी स‌िंह ने कोर्ट में बताया की उनके पति महंगे ब्रांड के शौकीन हैं। राजा भैया के भाई ने X पर राजा भैया का जीवन बेहद सरल है। तस्वीरें शेयर करके राजा भैया को बेहद सरल जीवन बताया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Upendra Singh

Oct 17, 2023

raja_bhaiya_1.jpg

राजा भैया के मुहंबोले भाई कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी ने X पर राजा भैया की तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने लिखा-राजा भइया जैसा जीवन जीने का सपना देखने वाले ये बतायें कि क्या कभी उनके जैसा बन सकेंगे? भइया के लिए कुछ भी दुर्लभ नहीं है फिर भी खादी की धोती,कुर्ता और कुंडा में बनी 400 ₹ की पनही भी पहनते हैं।हर मौसम में घंटों जनता दर्शन में देते हैं।ब्रांड दिखा पसीना नहीं?

raja_bhaiya_ji.jpg

फैमिली कोर्ट दाखिल अर्जी में भानवी सिंह ने राजा भैया की लाइफस्टाइल का जिक्र की। उन्होंने लिखा कि वो यानी राज भैया महंगे ब्रांड के सूटकेस, महंगे परफ्यूम, फुटवियर के शौकीन हैं। राजा भैया Ferragamo/ Gucci/ Versace जैसे ब्रांड्स के शौकीन हैं। राजा भैया के कपड़े ईस्ट वेस्ट डिजाइन, जयपुर में सिलते बनते हैं। वह Mont Blanc, Gucci, Versace के चश्मे पहनते हैं।

raghuraj_pratap.jpg

भानवी सिंह ने राजा भैया से 10 लाख रुपए महीने गुजाराभत्ता के रूप में मांग की। उन्होंने राजा भैया की लाइफस्टाइल बताई।

raja_Bhaiaya.jpg

17 अक्तूबर यानी मंगलवार को भानवी सिंह अपने ससुर राजा उदय प्रताप सिंह के साथ दिल्ली की साकेत कोर्ट पहुंचीं।