
राजा भैया के मुहंबोले भाई कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी ने X पर राजा भैया की तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने लिखा-राजा भइया जैसा जीवन जीने का सपना देखने वाले ये बतायें कि क्या कभी उनके जैसा बन सकेंगे? भइया के लिए कुछ भी दुर्लभ नहीं है फिर भी खादी की धोती,कुर्ता और कुंडा में बनी 400 ₹ की पनही भी पहनते हैं।हर मौसम में घंटों जनता दर्शन में देते हैं।ब्रांड दिखा पसीना नहीं?

फैमिली कोर्ट दाखिल अर्जी में भानवी सिंह ने राजा भैया की लाइफस्टाइल का जिक्र की। उन्होंने लिखा कि वो यानी राज भैया महंगे ब्रांड के सूटकेस, महंगे परफ्यूम, फुटवियर के शौकीन हैं। राजा भैया Ferragamo/ Gucci/ Versace जैसे ब्रांड्स के शौकीन हैं। राजा भैया के कपड़े ईस्ट वेस्ट डिजाइन, जयपुर में सिलते बनते हैं। वह Mont Blanc, Gucci, Versace के चश्मे पहनते हैं।

भानवी सिंह ने राजा भैया से 10 लाख रुपए महीने गुजाराभत्ता के रूप में मांग की। उन्होंने राजा भैया की लाइफस्टाइल बताई।

17 अक्तूबर यानी मंगलवार को भानवी सिंह अपने ससुर राजा उदय प्रताप सिंह के साथ दिल्ली की साकेत कोर्ट पहुंचीं।