26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raja Bhaiya के भाई के खिलाफ इतने सबूत कि…, भानवी सिंह के इस Tweet ने बढ़ाई सरगर्मी

Raja Bhaiya: मैंने अक्षय प्रताप सिंह के ‌‌खिलाफ MP/MLA कोर्ट में मामला दर्ज करा दिया है। धोखाधड़ी के इतने पुख्ता सबूत हैं कि तय समय के भीतर फैसला आएगा। नियति का चक्र चल चुका है अब। यह Tweet कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने किया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Sep 11, 2023

raja_bhaiya_and_bhanvi

राजा भैया अपनी पत्नी से तलाक चाहते हैं, लेकिन भानवी ऐसा नहीं करना चाहती हैं।

Raja Bhaiya Controversy: कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के ट्वीट ने सरगर्मी तेज कर दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि तय समय के भीतर फैसला आएगा, नियति का चक्र चल चुका है।

भानवी सिंह ने ट्वीट में लिखा," मैंने अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ MP/MLA कोर्ट में मामला दर्ज करा दिया है। कल लखनऊ में सुनवाई है।
धोखाधड़ी के इतने पुख़्ता सबूत हैं कि तय समय के भीतर फसला आएगा। नियति का चक्र चल चुका है अब।"

इनके नाम हैं शामिल
ट्वीट के साथ ही उन्होंने एमपी/एमएलए कोर्ट में अंतर्गत धारा 156 के तहत दाखिल प्रार्थना पत्र को भी शेयर किया है। इसमें एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के अलावा राजा भैया के चालक मनगढ़ निवासी रोहित सिंह और अमेठी के अचलपुर के अनिल कुमार सिंह का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें: Mafia Atiq Ahmed के दोनों नाबालिग बेटों की कस्टडी बहन को मिलेगी? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

भानवी सिंह ने सीएम से की थी ये मांग
इससे पहले, 7 सितंबर को भानवी सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर इंसाफ मांगा था। भानवी सिंह ने आर्थिक अपराध शाखा और लखनऊ के पुलिस अफसर को दिए गए शिकायती पत्र को ट्वीट कर मुख्यमंत्री से इंसाफ दिलाने की मांग की थी शिकायती पत्र में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी समेत अन्य लोगों पर अलग-अलग कंपनियों के शेयर में हिस्सेदारी को लेकर फर्जी हस्ताक्षर और लेनदेन का आरोप है।

ये है पूरा विवाद
भानवी सिंह की राजा भैया से शादी 1995 में हुई थी। भानवी सिंह ने शादी के 28 साल बाद तलाक मांगा है। दोनों के चार बच्चे हैं। भानवी सिंह ने 2022 में राजा भैया पर प्रताड़ना और अवैध संबंधों का आरोप लगाकर कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी। इस मामले में कोई में सुनवाई चल रही है।