scriptमुसलमानों का वोट लेते हैं, उनका हक नहीं देते…ओपी राजभर ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर कसा तंज | Rajbhar made serious allegations against SP, BSP and Congress, said- they just take votes of Muslims, do not give them their rights | Patrika News
लखनऊ

मुसलमानों का वोट लेते हैं, उनका हक नहीं देते…ओपी राजभर ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर कसा तंज

OP Rajbhar: प्रदेश में उपचुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी जारी है। ऐसे में सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है। आइये बताते हैं ओपी राजभर ने क्या कहा ? 

लखनऊNov 01, 2024 / 06:58 pm

Nishant Kumar

OP Rajbhar, BJP, Samajwadi Party

OP Rajbhar

OP Rajbhar: प्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बिच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज एवं अल्पसंखयक विभाग के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने विपक्षी पार्टियों पर गंभीर आरोप लगाया है। 

OP Rajbhar ने क्या कहा ? 

सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पंचायती राज एवं अल्पसंखयक विभाग के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस मुसलमानो का बस वोट लेते हैं उन्हें उनका हक़-हिस्सा नहीं देते हैं।

सपा पर साधा निशाना 

पिछड़ी जाती के नाम पर जो वोट समाजवादी पार्टी लेती है तो बस एक जाती का काम करती है। अखिलेश अपनी जाती बस यादवों का काम करते हैं। बड़े पैमाने पर चाहे वो पुलिस की भर्ती हो, लेखपाल की भर्ती हो, ग्रामसेवक हो, कानूनगो हो, एसडीएम हो भर्ती बड़े पैमाने पर अपनी कौम को करते हैं। जो अति पिछड़े हैं, दलित हैं, मुसलमान हैं उन्हें समाजवादी पार्टी बांटने का काम करती है। उन्हें गुमराह करती है। वे हाई कोर्ट की बात को नहीं माने। 23 सितंबर 2013 को हाई कोर्ट ने कहा था कि 27 % आरक्षण को बांट के सबको दिया जाए। 
यह भी पढ़ें

UP By Election 2024: उपचुनाव में जारी है सपा-भाजपा का पोस्टर वॉर, दिवाली पर दिखा सपा का नया पोस्टर

रोहिणी आयोग ने सौंपी रिपोर्ट 

प्रधानमंत्री ने रोहिणी आयोग का गठन किया। रोहिणी आयोग की रिपोर्ट आ गई और उसपर जांच समिति बनी। जांच समिति ने भी अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंप दी है। अब वो लागू होने की तैयारी हो रही है। एक बार भी समाजवादी पार्टी हो चाहे बहुजन समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस हो इनकी जबान नहीं खुलती है।

Hindi News / Lucknow / मुसलमानों का वोट लेते हैं, उनका हक नहीं देते…ओपी राजभर ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर कसा तंज

ट्रेंडिंग वीडियो