21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ नौ साल से दोस्त हैं हम’, अखिलेश से मुलाकात के बाद बोले रजनीकांत

Indian Actor Rajinikanth: सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि मेरी अखिलेश यादव से नौ साल पहले मुंबई में एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी उसी दिन से हम दोस्त हैं, हमारी फोन पर भी बात होती है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Aug 20, 2023

Rajinikanth meet Akhilesh Yadav in Lucknow

लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात करने पहुंचे रजनीकांत।

Rajinikanth: अभिनेता रजनीकांत इन दिनों यूपी के दौरे पर हैं। उन्होंने शनिवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। रविवार सुबह वह लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आवास पहुंचे। अखिलेश से मुलाकात के बाद अभिनेता रजनीकांत ने कहा, "मेरी अखिलेश यादव से नौ साल पहले मुंबई में एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी। उसी दिन से हम दोस्त हैं, हमारी फोन पर भी बात होती है। पांच साल पहले जब मैं यहां एक शूट के लिए आया था, लेकिन मेरी उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी, अब वह यहां हैं तो मेरी उनसे मुलाकात हुई।

अखिलेश यादव ने भी उनसे मुलाकात पर ट्वीट कर कहा कि जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं। मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत जी को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी वो आज भी बरकरार है। हम 9 साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है। रजनीकांत ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर को नमन किया और उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की।

अखिलेश से मिलने के बाद अयोध्या रवाना

इसके बाद अभिनेता रजनीकांत लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना हो गए। राम् जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि वह (रजनीकांत) भगवान राम की पूजा करने आएंगे।

शनिवार को योगी से मिले थे रजनीकांत

इससे पहले, रजनीकांत ने शनिवार की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान रजनीकांत भावुक हो गए। उन्होंने मुख्यमंत्री को एक संत मानते हुए उनके चरण छुए। हालांकि मुख्यमंत्री उन्हें ऐसा करने से रोकते हुए दिखे।