
रजनीकान्त से किया खुलासा, इन वजहों से छूए CM योगी के पैर
Rajnikant and CM Yogi: साउथ के सुपरस्टार रजनीकान्त इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक तरफ जहां उनकी फिल्म जेलर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर उन्हें सीएम योगी के पैर छूने पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, रजनीकान्त अपनी नई फिल्म 'जेलर' के प्रमोशन के सिलसिले में राजधानी लखनऊ पहुंचे थे। उन्होंने लखनऊ में सीएम योगी से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान रजनीकान्त ने सीएम योगी के पैर छूए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। और अब लोग रजनीकान्त को ट्रोल करते दिख रहे हैं। हालांकि, ट्रोल होने के बाद अब रजनीकान्त ने बयान देते हुए सीएम योगी के पैर छूने के पीछे की वजह बताई है।
सीएम योगी के पैर छूने पर क्या बोले रजनीकान्त
यूजर्स ने रजनीकान्त और सीएम योगी के उम्र के फासले को देखते हुए अभिनेता को ट्रोल करना शुरू किया। उम्र के फासले को लेकर रजनीकान्त का सीएम योगी के पैर छूना यूजर्स को गवारा नहीं हुआ। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि "सीएम योगी उनसे उम्र में काफी छोटे हैं, ऐसे में रजनीकान्त को उनके पैर नहीं छूने चाहिए थे।"
वहीं, जब रजनीकान्त से मीडिया ने सीएम योगी के पैर छूने को लेकर सवाल किया तो इसके जवाब में उन्होंने बताया कि ये उनकी आदत में शुमार है। रजनीकान्त बोले, "हां, वह मुझसे उम्र में छोटे हैं। लेकिन, ये मेरी आदत है। मेरे सामने कोई सन्यासी या फिर योगी आते हैं तो मैं उनके पैर जरूर छूता हूं।"
Published on:
22 Aug 2023 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
