21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनाथ सिंह ने लोकसभा में उठाया hyderabad case का मुद्दा, लोकसभा अध्यक्ष पर छोड़ा फैसला

हैदराबाद गैंगरेप व हत्या का मुद्दा सोमवार को लोकसभा में भी गूंजा। लखनऊ से सांसद व केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आवाज उठाई और हैदराबाद की घटना को वीभत्स बताया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Dec 02, 2019

Rajnath Singh

Rajnath Singh

लखनऊ. हैदराबाद गैंगरेप व हत्या का मुद्दा आखिरकार सोमवार को संसद में भी गूंजा। लखनऊ से लोकसभा सांसद व केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आवाज उठाई और हैदराबाद की घटना को वीभत्स बताया है। राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा है कि हैदराबाद में एक अमानवीय कृत्य हुआ है, जिससे संपूर्ण देश आहत है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ कठोरतम कानून बनाने के लिए सरकार तैयार है। अगर सदन चाहे तो इस पर कानून बनाने पर चर्चा हो सकती है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक व सपा प्रवक्ता अनिल यादव बंधे शादी के बंधन में, देखें तस्वीरें

निर्भया कांड को किया याद-

राजनाथ सिंह ने इस दौरान निर्भया कांड की बात भी दोहराई और कहा कि इस कांड के बाद एक कठोर कानून बना था, लेकिन उसके बावजूद जघन्य कृत्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरा देश शर्मसार हुआ है। सभी ने इसकी निंदा की है। मामले में जो भी दोषी हो, उसे सजा मिलनी चाहिए। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व ऐसे अपराध के खिलाफ और कठोर कानून बनाने के लिए हम तैयार हैं। अब मैं इसका फैसला लोकसभा अध्यक्ष पर छोड़ता हूं, जिस कानून को बनाने की सहमति बनेगी हम उसे बनाने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें- Hyderabad case: मायावती भी हुईं आक्रोशित, दिया बहुत बड़ा बयान, की यह मांग

दोषियों पर सार्वजनिक तौर पर लिंचिंग करनी चाहिए- जया बच्चन

वहीं राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने मांग की और कहा कि ऐसे लोगों की सार्वजनिक तौर पर लिंचिंग करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चाहे निर्भया हो या कठुआ, सरकार को उचित जवाब देना चाहिए। जया ने यह भी कहा कि जिन पुलिसकर्मियों ने लापरवाही बरती है, उनका नाम सार्वजनिक किया जाना चाहिए व उन्हें शर्मिंदा करना चाहिए।