20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ वासियों को दिया ‘Open Gym’ का तोहफा, जानिए पार्कों के नाम

Lucknow Open Gym: सुबह की सैर और हेल्दी रखने के उद्देश्य से लखनऊ के सांसद ने ओपन जिम लगवाने के आदेश जारी किए। जिसको लेकर काम जल्द पूरा जायेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jul 06, 2023

Free Open Gym

Free Open Gym

देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने स्थानीय निवासियों के लिए लखनऊ के विभिन्न 100 पार्कों में ओपन जिम लगाने का कार्य जल्द ही पूरा हो जायेगा कुछ काम बचा हुआ है। प्रथम चरण में लखनऊ के 60 से अधिक वार्डों के लगभग 80 पार्कों में ओपन जिम लगाए जा चुके हैं अन्य में शीघ्र कार्य पूरा किया जा रहा है। अगले चरण में अन्य पार्कों में भी ओपन जिम कार्य प्रस्तावित है।

लखनऊ के पार्क में लगे जिम

महानगर अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, रक्षा मंत्री के ओएसडी के पी सिंह, सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने जानकीपुरम और अलीगंज के उमा वाटिका, जानकी वाटिका, सीता वाटिका, मिलन पार्क और मृत्युंजय पार्कों में लगाए जा चुके ओपन जिम का निरीक्षण किया। बाकी जगहों पर तेजी के साथ काम चल रहा है।


पार्क में लगे उपकरण

एच ए एल के सीएसआर फंड से पार्कों में ओपन जिम लगाने का कार्य नगर निगम के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें एक एलिप्टिकल क्रॉस ट्रेनर, एक रिकंबेंट साइकिल, दो व्यक्तियों के लिए पैरलल डिप स्टेशन और बार एक्सरसाइज, आर्म व्हील, वॉकिंग साइकिल चेयर, शोल्डर प्रेस और स्क्वाट के साथ एयर वॉकर, कम्फर्ट साइकिल और अन्य उपकरण लगाए गए हैं।


स्थानीय निवासियों ने रखी अपनी बात

स्थानीय निवासी शिवेंद्र मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जनप्रतिनिधियों से कहा कि घर के पास में ऐसी सुविधा मिलना सच में बेहद फायदेमंद है। खुद को स्वस्थ रखना वर्तमान समय में बहुत जरूरी है। जेके शर्मा ने कहा कि इस तरह की सुविधा से लोग सेहतमंद रहेंगे, जो बीमारियां फैल रही हैं वह भी कम हो जाएंगी। वह सुबह और शाम दोनों वक्त अपने बेटे के साथ यहां पर आते हैं।