23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में बोले रक्षा मंत्री: आक्रमण के लिए नहीं, बुरी नजर उठाने वालों के लिए बना रहे ब्रह्मोस मिसाइल

लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट और रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केंद्र (डीआरडीओ) की लैब का शिलान्यास किया। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इस मौके पर डीआरडीओ प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। ब्रह्मोस यूनिट के लिए सरकार ने मात्र एक रुपये की लीज पर 80 हेक्टेयर से अधिक जमीन उपलब्ध कराई है। इसके अलावा अमौसी एयरपोर्ट के ठीक बगल में डीआरडीओ लैब में रक्षा अनुसंधान और विकास के कार्य होंगे।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Amit Tiwari

Dec 26, 2021

rajnath_singh-cm.jpg

लखनऊ. रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट और रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केंद्र की लैब का शिलान्यास किया। शिलान्यास के मौके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इस दौरान डीआरडीओ प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने ब्रह्मोस के नाम की उत्पत्ति कैसे हुई, इसके बारे में भी यहां मौजूद लोगों को बताया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत शांति प्रिय देश है, हम ब्रह्मोस आक्रमण करने के लिए नहीं बना रहे। उन्होंने कहा हम इसलिए चाहते है कि दुनिया का कोई देश अगर हमपर आंख दिखाने की कोशिश करेगा तो हम जवाब देने में सक्षम होंगे।

डिफेंस कॉरिडोर के सभी 6 नोड में काम शुरू हुए

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का अभिनंदन करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में पहले डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग की घोषणा की गई, फिर डिफेंस एक्सपो का कार्यक्रम हुआ, इसके लिए रक्षामंत्री और प्रधानमंत्री का काफी अधिक योगदान रहा है। सीएम योगी ने कहा कि पहले जिस डिफेंस कॉरिडोर की घोषणा हुई थी, उस दिशा में हमारे प्रदेश के सभी 6 नोड में कार्य शुरू हो गए हैं। सीएम योगी ने बताया कि 19 नवंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झांसी में भारत डॉयनामिक्स यूनिट का शिलान्यास किया था, आज यहां ब्रह्मोस के लिए रक्षामंत्री द्वारा शिलान्यास हो रहा है।

छेड़ने पर भारत अब किसी को छोड़ता नहीं

सीएम योगी ने कहा कि भारत दुनिया में मैत्रीपूर्ण और करुणा का संदेश देने वाला देश है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की हमारे देश की सुरक्षा पर आंच आने देने की छूट देंगे, ये नया भारत है। सीएम योगी ने कहा कि भारत किसी को छेड़ता नही है, लेकिन कोई छेड़ता है तो छोड़ता भी नही है।

ये भी पढ़े :इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां से 181 करोड़ की नकदी बरामद, सोने-चांदी के सिक्के और बिस्किट्स भी मिलने की है खबर

युवाओं के लिए सृजन होंगे रोजगार के अवसर

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश रक्षा का एक हब बनेगा और लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बनने के साथ ही अनुसंधान भी होगा। सीएम योगी ने कहा कि इससे युवाओं के लिए नये रोजगार के अवसर भी बनेंगे। सीएम योगी ने बताया कि हमने पिछले साढ़े 4 साल में एमएसएमई को बढ़ावा दिया, पहले ये मृतप्राय हो चुका था। उन्होंने कहा कि कोरोना में लोगों के रोजगार में एमएसएमई ने बेहतरीन कार्य किया।

हम ब्रह्मोस आक्रमण करने के लिए नहीं बना रहे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश एक अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार बन रहा है। रक्षा मंत्री ने कार्यक्रम के लिए सभी वैज्ञानिकों का भी आभार जताया। इस मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत शांति प्रिय देश है, हम ब्रह्मोस आक्रमण करने के लिए नहीं बना रहे। उन्होंने कहा हम इसलिए चाहते है कि दुनिया का कोई देश अगर हमपर आंख दिखाने की कोशिश करेगा तो हम जवाब देने में सक्षम होंगे।

इस पार ही नहीं, उस पार भी मारकर आ सकते हैं

राजनाथ ने कहा कि हमारा पड़ोसी देश जिसे हमने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक नहीं दो बार स्ट्राइक करके ये संदेश दे दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो हम इस पार ही नहीं उस पार भी जाकर मार कर आ सकते हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि किसी भी राज्य की पहली जरूरत होती है चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था। उन्होंने कहा कि पहले क्या होता था, ये किसी से नहीं छिपा है। राजनाथ ने कहा कि आज हम सीना ठोंक कर कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था की चर्चा पूरे देश ने होती है।

यूपी में बुलडोजर वालों की बल्ले-बल्ले है- राजनाथ

उन्होंने कहा कि यूपी में इस समय अपराधियों की नहीं बुलडोजर वालों की बल्ले-बल्ले है। इसी का परिणाम है कि भारत के ही नहीं दुनिया के इन्वेस्टर भारत आ रहे हैं, और उत्तर प्रदेश भी आ रहे हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि नए भारत की नींव अटलजी ने रखी थी और उसका निर्माण प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अटलजी ने दुनिया के विरोध के बावजूद पोखरण में परमाणु परीक्षण करके अपनी शक्ति का परिचय दिया था।

भारत हथियार का आयातक नहीं, बल्कि निर्यातक देश बनेगा

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अब हथियार का आयातक देश नही, बल्कि निर्यातक देश बनेगा। उन्होंने कहा कि इस दिशा में तेज़ी से काम हो रहा है। ब्रह्मोस शब्द की उत्पत्ति के बारे में रक्षा मंत्री ने बताया कि ब्रह्मोस का नाम ब्रह्मपुत्र नदी से ब्रह्म बना और रूस की नदी मॉस्कवा से मोस ले लिया और बन गया ब्रह्मोस।