
लखनऊ. बैंकॉक में 8 मई से 17 मई के बीच होने जा रहे ‘मिस टूरिज्म क्वीन इंटरनेशनल 2018’ में यूपी की राजश्री भारत का नेतृत्व करेंगी। राजश्री लखनऊ की रहने वाली हैं और इलाहाबाद में पढ़ाई करती हैं। राजश्री ने बताया कि 'मिस टूरिज्म क्वीन इंटरनेशनल 2018' में उन्हें भारत का नेतृत्व करने को मिला है, जो उनके लिए गर्व की बात है। इस कॉम्पटीशन में भाग लेने से भारत सहित उत्तर प्रदेश पर्यटन को फायदा होगा और टूरिस्ट्स की संख्या में इजाफा होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन ‘फैशन इंडिया पैजेंट्स एंड प्रमोशन’ की ओर से किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान ‘फैशन इंडिया पैजेंट्स एंड प्रमोशन’ की नेशनल डायरेक्टर दिपाली ने बताया कि ये जो पैजेंट्स हो रहा है, यह 69 साल पुराना है और दिपाली ने बताया कि ‘मिस टूरिज्म क्वीन इंटरनेशनल 2018’ में जिस देश के कॉम्पटीटर सेलेक्ट होता है, उस देश के पर्यटन को वहां बड़ा लाभ होता है।
क्योंकि भारत से राजश्री सिन्हा इसके लिए सेलेक्ट हुई हैं और वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं, इसलिए इससे भारत सहित उत्तर प्रदेश के पर्यटन
में चार चाँद लगेंगे। बीते दिनों राजश्री सिन्हा ने ‘सेनोरिटा इंडिया ब्यूटी पेजेंट में मिल टैलंटेड का अवॉर्ड जीता था। यह कॉम्पिटिशन पुणे में आयोजित हुआ था। राजश्री ने मिस दीवा कॉम्पिटशन के दौरान भी फाइनल ऑडिशन राउंड तक का सफर तय किया था। इसके अलावा ये मिस इंडिया में भी यूपी को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं।
राजश्री सिन्हा को मिस इंडिया टूरिज्म क्वीन चुना गया है। लखनऊ में आज उन्हें मिस इंडिया टूरिज्म क्वीन का टाइटल दिया गया है. जिसे ‘फैशन
इंडिया पेजेंट्स एंड प्रोमोशन’ ने आयोजित कराया इस दौरान संस्था की राष्ट्रीय निदेशक दीपाली फडनिस वहां मौजूद रहीं. लखनऊ की रहने वाली राजश्री फिलहाल इलाहाबाद में पढ़ती हैं और अपनी बहन के साथ मेक-अप लर्निंग एकेडमी भी चलाती हैं। बता दें कि साल 2011 में उर्वशी
रौतेला ने मिस टूरिज्म क्वीन इंटरनेशनल टाइटल जीता था।
फिटनेस के लिए करती हैं योग
राजश्री ने बताया कि वह अपनी फिटनेस के लिए रोजाना योग करती हैं। राजश्री मानती हैं कि अगर सही रूटीन फॉलो किया जाए तो परफेक्ट बॉडी बन सकती है।राजश्री का सपना इंटरनेशनल लेवल पर टाइटल जीतने का है। इसके अलावा वह यूपी में मॉडलिंग की तरफ रुझान रखने वाले स्टूडेंट्स को ग्रूम करना चाहती
हैं।राजश्री की ख्वाहिश है कि ख्वाइश है कि वह मॉडलिंग और मेक-अप से जुड़ा नेशनल लेवल का इंस्टि्टयूट खोल सकें। उनके मुताबिक यूपी में यंगस्टर्स कोसही गाइडेंस की जरूरत है। उनमें बहुत टैलंट है बस उनको पॉलिश कि जरुरत
है।
सुष्मिता को मानती हैं आइडल
5.8 इंच लंबी राजश्री सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या को अपना आइडल मानती हैं। इसके अलावा उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कंगना रनावत हैं, वहीं एक्टर के तौर पर उन्हें रणदीप हुड्डा पसंद है। राजश्री के मुताबिक अगर मौका मिला तो वह भी रणदीप के साथ बड़े पर्दे पर काम करना चाहेंगी। वहीं विदेशी एक्ट्रेस में
उनकी पसंद इमा वॉटसन हैं। वहीं उनकी फेविरट मॉ़डल टायरा बैंक्स हैं।
Published on:
20 Apr 2018 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
